23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : अगले सप्ताह एमसीआइ की टीम का मॉकड्रिल, तैयारी शुरू

कहीं बन रहे शेड, तो कहीं चापाकल व अन्य जलस्रोत को भी कराया जा रहा दुरुस्त भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में एमसीआइ की टीम के आगमन की तैयारी दिखने लगी है. अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार को एमसीआइ की टीम का मॉकड्रिल होने वाला है. कुव्यवस्था दूर करने का शुरू हुआ […]

कहीं बन रहे शेड, तो कहीं चापाकल व अन्य जलस्रोत को भी कराया जा रहा दुरुस्त
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में एमसीआइ की टीम के आगमन की तैयारी दिखने लगी है. अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार को एमसीआइ की टीम का मॉकड्रिल होने वाला है.
कुव्यवस्था दूर करने का शुरू हुआ काम: मायागंज अस्पताल में दो साल से खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करा दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक परिसर से इंडोर वार्ड में प्रवेश करने के लिए सुगम मार्ग बनाया गया. मायागंज में लगातार चल रहे पेयजल संकट को दूर करने के लिए सभी जगह आरओ लगा दिया गया है. सभी नलों को दुरुस्त करा दिया गया है.
मरीज को धूप व बारिश से बचाने की हो रही तैयारी: मायागंज अस्पताल परिसर में हर मार्ग पर शेड तैयार किया जा रहा है, ताकि मरीजों को वार्ड से निकलने के बाद बारिश या धूप से परेशानी नहीं हो.
ओपीडी के बाहर पहले शेड बनाया गया था, लेकिन इंडोर वार्ड आने के दौरान मरीजों को धूप व बारिश का सामना करना पड़ता था. अब इंडोर वार्ड से शेड के जरिये अस्पताल से बाहर निकलने की सुविधा होगी. शेड का निर्माण शुरू हो चुका है.
सौ बेड करने का हो रहा प्रयास: मायागंज अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सौ बेड करने का प्रयास चल रहा है. अभी 60 बेड होने से आधे मरीजों को बरामदे व जमीन पर लेटकर अपना इलाज कराना पड़ रहा है. एमसीआइ की टीम के मॉकड्रील में इसे हरी झंडी मिल सकती है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने दिये निर्देश:मॉकड्रिल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन को तैयारी करने के निर्देश दिये हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि अस्पताल की कमी को दूर करने व कमी को ढूंढ़ने के लिए टीम का गठन किया गया है, ताकि एमसीआइ टीम को निरीक्षण के दौरान कोई कमी न मिले सके.
समस्या के समाधान को लेकर होगी कार्यशाला: मायागंज अस्पताल की समस्या के समाधान को लेकर कार्यशाला होगी. कार्यशाला में बेहतर सुविधा के लिए सुझाव का आदान-प्रदान होगा. विभागाध्यक्ष को भी जिम्मेदारी दी जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें