28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्य के घर में घुस की ताबड़तोड़ बमबाजी, पति की मौत

भागलपुर : गाेराडीह के माछीपुर गांव के वार्ड संख्या 10 की सदस्य रंजना देवी के घर में घुसकर अपराधियों ने एक के बाद एक चार बम बरसाये. कोयलाथान मुहल्ले में हुई इस घटना में वार्ड सदस्य के पति दिनेश शर्मा की मौत हो गयी. वहीं वार्ड सदस्य समेत परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह जख्मी […]

भागलपुर : गाेराडीह के माछीपुर गांव के वार्ड संख्या 10 की सदस्य रंजना देवी के घर में घुसकर अपराधियों ने एक के बाद एक चार बम बरसाये. कोयलाथान मुहल्ले में हुई इस घटना में वार्ड सदस्य के पति दिनेश शर्मा की मौत हो गयी. वहीं वार्ड सदस्य समेत परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गये. बम की आवाज सुनकर पूरे गांव में दहशत फैल गया.
मृतक दिनेश शर्मा के पड़ोस में रहनेवाले परिवार के अन्य सदस्य सहायता के लिये दौड़े. तबतक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. परिवार के सदस्य प्रदीप शर्मा ने खून से लथपथ दिनेश शर्मा और घायल दीपक शर्मा को बाइक पर बिठाकर किसी तरह मायागंज अस्पताल लेकर आये. मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों ने दिनेश शर्मा को मृत घोषित किया.
वहीं दीपक शर्मा के सिर पर करीब दर्जन भर टांके लगाकर उसका इलाज किया. मृतक व घायल को लेकर अस्पताल आये प्रदीप शर्मा ने बताया कि घर में घुसकर अपराधियों ने चार बम विस्फोट किया. बता दें कि मृतक दिनेश शर्मा के सिर से खून की धार बह रही थी. आशंका है कि उसके सिर में गोली भी मारी गयी है. देर रात सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने मायागंज अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
भतीजा टिंकू शर्मा ने दिया घटना को अंजाम : ऑपरेशन थियेटर से इलाज कर घायल दीपक शर्मा को जब बाहर निकाला गया.
तब उन्होंने घटना की जानकारी गोराडीह थाने से पहुंची पुलिस टीम को दी. दीपक ने पुलिस को बताया कि भतीजा टिंकू शर्मा ने घटना को अंजाम दिया है. षड्यंत्र में परिवार के ही अजय शर्मा, मुनिलाल, सतीश शर्मा शामिल हैं.
दीपक ने बताया कि उसका घर बड़े भाई दिनेश शर्मा के बगल में है. जब वह भाई को बचाने पहुंचे तब टिंकू ने उसपर दो बम दागे. एक बम उसके सिर पर लगा. दूसरा दीवार से टकराया. दीपक ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. जमीन विवाद सुलझ गया है. बावजूद बहकावे में आकर उसने पांच छह लोगों के साथ घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया.
पांच हजार रुपये रंगदारी भी वसूल चुका है टिंकू : घटना के बाद परिवार व गांव के अन्य लोग मायागंज अस्पताल पहुंच गये. मृतक के बेटे धीरज ने बताया कि उसकी पीठ पर बम लगा है. वहीं वार्ड सदस्य व मां रंजना देवी का हाथ जख्मी हो गया है. परिवार के लोगों ने बताया कि घटना केा अंजाम देने वाला टिंकू शर्मा अपराधी प्रवृत्ति का है. साथ ही कुछ दिन पहले घर में घुसकर वह पांच हजार रुपये रंगदारी भी वसूल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें