Advertisement
अधिकारी भीड़ नियंत्रण में आधुनिक सूचना तकनीक का करेंगे इस्तेमाल
भागलपुर/देवघर : झारखंड बिहार में श्रावणी मेले के सफल संचालन तथा 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए मंगलवार को इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक सर्किट हाउस देवघर में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सूचनाओं के आदान-प्रदान व भीड़ नियंत्रण […]
भागलपुर/देवघर : झारखंड बिहार में श्रावणी मेले के सफल संचालन तथा 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए मंगलवार को इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन की बैठक सर्किट हाउस देवघर में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सूचनाओं के आदान-प्रदान व भीड़ नियंत्रण के लिए देवघर पुलिस द्वारा भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, बांका जिले के इनारावरण तथा सुइया में कुल तीन ओपी (अस्थायी पुलिस चौकी) बनाये जायेंगे.
कि बैठक का उद्देश्य सुल्तानगंज से जल भरने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा जिन-जिन स्थानों से होकर पैदल यात्रा की जाये, वहां उन्हें हर संभव सुविधा मिले. इसके लिए कांवरिया पथ में पड़ने वाले सभी जिलों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें. कांवरियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो.
मेला क्षेत्र में बनाये गये हैं कई होल्डिंग प्वाइंट
आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से जलार्पण कराना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण काम है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला क्षेत्र में कई होल्डिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. जहां सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पंखा, पानी आदि का इंतजाम रहेगा. इस बार इन होल्डिंग प्वाइंट में शाॅवर सिस्टम की भी व्यवस्था की जायेगी. जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को गर्मी व थकान से राहत मिलेगी.
सूचना के लिए लगाये जायेंगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स, समन्वय स्थापित कर कायम रखी जायेगी शांति व्यवस्था
भागलपुर के आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि मेला के दौरान बिहार एवं झारखंड के आलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था कायम रखी जायेगी. सूचनाओं का आदान-प्रदान की व्यवस्था रहेगी. इसके माध्यम से भीड़ नियंत्रण में सहूलियत होगी. श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण भी कराने में मदद मिलेगी. श्रावणी मेले में जलार्पण संबंधी जो व्यवस्था की गयी है. रूट लाइनिंग का मैनेजमेंट, खान-पान व आवासन आदि की जो सुविधाएं हैं, उन सभी सूचनाओं से संबंधित बड़े होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. इस बार सुल्तानगंज से लेकर देवघर व अन्य इलाकों में यह व्यवस्था होगी, ताकि कांवरियों को जानकारी मिल सके. बैठक में संताल परगना व भागलपुर आयुक्त समेत मुंगेर के आयुक्त पंकज पाल, भागलपुर आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, रेंज डीआइजी विकास वैभव, संताल परगना डीआइजी आरके लकड़ा, भागलपुर एसएसपी आशीष भारती, देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, दुमका डीसी मुकेश कुमार, भागलपुर डीएम प्रणव कुमार के अलावा बांका एवं जमुई के डीएम, देवघर, दुमका, भागलपुर, बांका व जमुई के एसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
व्हाट्सअप से जुड़ेंगे झारखंड व बिहार के अधिकारी
श्रावणी मेले में इस बार सूचना व तकनीकी को और भी सुदृढ़ किया जायेगा. आधुनिक सूचना तकनीकी व्हाट्सअप से दोनों राज्य के अधिक से अधिक अधिकारियों को जोड़ा जायेगा, ताकि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा सके. साथ ही हाॅट लाइन से दोनों राज्य के आलाधिकारी जुड़े रहेंगे. सीमावर्ती इलाकों में वायरलेस सिस्टम को और भी दुरुस्त किया जायेगा. वायरलेस की फ्रिक्वेंसी भी इन इलाकों में बढ़ायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement