Advertisement
20 दिनों बाद तक मेला जैसी होगी सुविधा
भागलपुर : प्रमंडलीय सभागार में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल व पर्यटन मंत्री प्रमाेद कुमार के साथ राजस्व के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा की.गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाये : पर्यटन मंत्री. पर्यटन मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों वे उज्जैन गये थे. वहां […]
भागलपुर : प्रमंडलीय सभागार में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल व पर्यटन मंत्री प्रमाेद कुमार के साथ राजस्व के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा की.गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाये : पर्यटन मंत्री. पर्यटन मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों वे उज्जैन गये थे.
वहां पर एक जगह चाय पीने के बाद कप फेंकने लगे तो दुकानदार ने सलाह दी कि समीप के डस्टबीन में फेंके. पूछने पर दुकानदार ने बताया कि दुकान के पास गंदगी फैलाने पर सरकारी पदाधिकारी चेकिंग में जुर्माना लगा देते हैं. पर्यटन मंत्री ने तीनों जिले के डीएम को निर्देश दिया कि मेला में दुकानदारों को डस्टबीन में गंदगी रखने के लिए कहें, जो नहीं करता है उन पर जुर्माना लगायें.
बैठक में विमर्श व निर्देश
कांवरिया पथ
बांका के कार्यपालक अभियंता : भागलपुर में 7.7 किमी में स्टेकिंग किया गया, जिसमें चार किमी तक बालू बिछाया गया. मुंगेर के 24.04 किमी में 22 किमी में स्टेकिंग हुआ, जहां बालू बिछाने का काम चल रहा है. बांका में 50.8 किमी में 40 किमी स्टेकिंग हो रहा है.
राजस्व मंत्री : बालू में कंकर नहीं होना चाहिए, तीन इंच मोटी बालू बिछायें. निरीक्षण में भिन्नता पायी गयी तो कार्यपालक अभियंता दोषी माने जायेंगे.
प्रधान सचिव : समय-समय पर बालू बिछाया जाता रहे. बारिश होने पर बालू को ठीक करने के लिए मजदूर लगा रहे. कार्यपालक अभियंता कांवरिया पथ का निरीक्षण करें. 20 जुलाई तक बालू बिछाने का काम खत्म हो जाये. कमिश्नर को निर्देश दिया कि आरडीओ को कांवरिया पथ में बालू बिछाये जाने की स्थिति जानने के लिए भेजें.
सुलतानगंज घाट
कार्यपालक अभियंता (बाढ़) : 10 हजार बैग घाट पर रखा गया है. साथ ही बालू का स्टॉक हुआ है और लेवर कैंप बन रहा है.
आयुक्त राजेश कुमार : बारिश में घाट पर फिसलन हो जाता है. समय-समय पर वहां बालू का छिड़काव करें. मजबूत बैरिकेटिंग करायें
प्रधान सचिव : बाढ़ को ध्यान में रखते हुए डेंजर जोन में बैरिकेटिंग अवश्य करें. खतरनाक घाट पर बोर्ड लगायें. नियमित रूप से घाट का देखरेख करते रहें. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहे.
पेयजल
पीएचइडी भागलुपर कार्यपालक अभियंता : भागलपुर में 225 चापाकल हैं. सभी को चालू कर रंगाई व मार्किंग कर दी गयी. दो मोबाइल एटीएम व 10 का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है.मुंगेर पीएचइडी कार्यपालक अभियंता: अस्थायी होर्डिंग से शौचालय व चापाकल की सूचना देंगे. 32 जगहों पर स्नानागार है. आठ जगहों पर झरना और छह जगहों पर यूवी फिल्टर शुद्ध पेयजल को लेकर लगाये गये हैं.
बांका पीएचइडी कार्यपालक अभियंता: धौरी से दुम्मा तक 576 चापाकल और पांच झरना है. 10 झरना और लगा दें.राजस्व मंत्री: शौचालय की नियमित सफाई हो. भागलपुर में सात झरने की संख्या को और बढ़ायें. बांका में सबसे ज्यादा लंबा कांवरिया का रास्ता है. वहां शौचालय व स्नानागार अधिक बनायें.प्रधान सचिव: महिलाओं का चेंज रूम पर्याप्त मात्रा में बना दें. कांवरिया पथ पर भी महिला चेंजिंग रूम बनायें.
स्वास्थ्य
बांका सिविल सर्जन : 13 स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं, जहां 32 चिकित्सक, 51 तरह की दवा, 10 एंबुलेंस की सुविधा दी गयी है. 10 की मांग की गयी. 70 लाख की दवा की मांग की है. शिविर में पांच बेड लगाये जायेंगे.
भागलपुर सिविल सर्जन : 11 शिविरों में 33 मेडिकल अफसर लगाये गये हैं और 62 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पांच लाख हेलोजन टेबलेट पानी की शुद्धता के लिए उपलब्ध है. खाद्य सामग्री की जांच के निर्देश दिये गये हैं.
बिजली
राजस्व मंत्री: निर्बाध रूप से बिजली की व्यवस्था मेला क्षेत्र में होगी.
विधि व्यवस्था
तीनों जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तीन शिफ्ट में तैनात रहेगी. अस्थायी थाना बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement