24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा व दीपावली के लिए अभी से ट्रेनों में सीटें हुईं फुल

ब्रजेश भागलपुर : इस बार अक्तूबर में दुर्गापूजा, तो दीपावली व छठ नवंबर में है. इन पर्व को लेकर अभी से ही ट्रेनों में स्लीपर क्लास की सारी सीटें फुल हो चुकी हैं. अब अगर कोई प्लानिंग करता है, तो उन्हें टिकट वेटिंग में मिलेगा. रेलवे के नियमानुसार ट्रेनों में रिजर्वेशन चार महीने पहले तक […]

ब्रजेश
भागलपुर : इस बार अक्तूबर में दुर्गापूजा, तो दीपावली व छठ नवंबर में है. इन पर्व को लेकर अभी से ही ट्रेनों में स्लीपर क्लास की सारी सीटें फुल हो चुकी हैं. अब अगर कोई प्लानिंग करता है, तो उन्हें टिकट वेटिंग में मिलेगा. रेलवे के नियमानुसार ट्रेनों में रिजर्वेशन चार महीने पहले तक से कराया जा सकता है.बीते बुधवार से ही छठ के करीब की तारीख खुली है. टिकट बुकिंग तेजी से होने के चलते विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित दूसरी दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में सारी सीटें लगभग बुक हो गयी है. दीपावाली सात नवंबर को है और छठ 13 नवंबर को.
रेलवे वेबसाइट के अनुसार ट्रेन सर्च करने पर नौ नवंबर को भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास की सीटें न केवल भरी नजर आयी, बल्कि टिकट की वेटिंग 275 तक चल रही है. यही हाल दिल्ली से आने वाली फरक्का व तिनसुकिया की भी है. सीटें फुल होने के बाद से वेटिंग की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
भागलपुर और दिल्ली के बीच नहीं चलायी जाती विशेष ट्रेन: त्योहार के करीब यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे की तरफ से हो सकता है कि कुछ विशेष ट्रेनें चलायी जाये. मगर, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है कि भागलपुर और दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन चलायी गयी हो. अगर चलायी भी जाती है तो मालदा और हरिद्वार के बीच. जिसका सीधा फायदा दिल्ली से लौटने वालों को नहीं मिलता है. टिकट काउंटर से आम यात्रियों को टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. स वजह से फिर एजेंट व दलालों की चांदी कट सकती है.
सिर्फ तत्काल टिकट ही विकल्प
जिसे परदेस से लौटने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है, वैसे लोगों के लिए सिर्फ तत्काल टिकट ही एक विकल्प है. ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या टिकट काउंटर पर अधिक होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें