Advertisement
खुटाहा में बाइपास रोड के व्हीकल अंडरपास का निर्माण शुरू
भागलपुर : खुटाहा में बाइपास रोड के अर्धनिर्मित व्हीकल अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया. यह लंबे समय से रुका हुआ था. सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इसके निर्माण पर रोक लगा रखा था. हाल के कुछ दिन पहले ही ग्रामीणों को बाइपास पर आने-जाने के लिए तकरीबन 10 फीट का रास्ता […]
भागलपुर : खुटाहा में बाइपास रोड के अर्धनिर्मित व्हीकल अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया. यह लंबे समय से रुका हुआ था. सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इसके निर्माण पर रोक लगा रखा था. हाल के कुछ दिन पहले ही ग्रामीणों को बाइपास पर आने-जाने के लिए तकरीबन 10 फीट का रास्ता देने पर सहमति बनी है, जिससे कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के लिए फिर से काम शुरू कराना मुमकिन हुआ है. बिना रोक-टोक काम हो रहा है.
ग्रामीणों के विरोध नहीं जताने से कार्य एजेंसी को पुलिस की सुरक्षा की जरूरत नहीं पड़ी है. इधर, कार्य एजेंसी के अनुसार खटाहा में ही बाइपास रोड निर्माण के लिए मिट्टी भराई का काम बरसात के बाद शुरू होगा. बता दें कि सात-आठ माह से खुटाहा के ग्रामीणों ने सर्विस रोड की मांग को लेकर काम बंद करा दिया था. समझौता के लिए पहुंचे एनएच और कार्य एजेंसी के अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा था. इसके महीनों बाद पुलिस की सुरक्षा में काम शुरू कराने का आदेश जारी हुआ था. इसपर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्रामीणों से वार्ता के लिए गयी थी, जिसमें ग्रामीणों ने विरोध के साथ अपनी मांग दोबारा उनके सामने रखी थी.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने चेंज ऑफ स्कोप के प्रस्ताव को रद्द कर दिया
खुटाहा में व्हीकल अंडरपास अधूरा पड़ा है और केवल यहीं बनेगा. बाइपास रोड से जुड़े छह अतिरिक्त तरह के कार्य नहीं होंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली ने स्थायी बाइपास के चेंज ऑफ स्कोप के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. बाइपास रोड से जुड़े 10 अलग तरह के निर्माण कार्यों को चेंज ऑफ स्कोप में स्वीकृत करा किया जाना था, जिसका प्रस्ताव एनएच विभाग की ओर से मंत्रालय भेजा गया था.
स्वीकृति की प्रतीक्षा में कार्य एजेंसी ने चार तरह के कार्यों को भी पूरा करा लिया है. इसलिए जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उसे छोड़ बाकी छह कार्य नहीं होंगे. कार्य एजेंसी ने चेंज ऑफ स्कोप की मंजूरी की प्रतीक्षा में गोपालपुर के पास व्हीकल अंडरपास व पेडेस्ट्रियन अंडरपास पुरानी सराय में निर्माण करवाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement