25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनिहारी टोला मोड़ पर हथियार दिखा दुकान के मैनेजर से “1.4 लाख लूटे

भागलपुर : कोतवाली थाना के पास चुनिहारी टोला मोड़ पर एक दुकान के मैनेजर से नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े 1.4 लाख रुपये छीन लिये. छिनतई के शिकार बने विनोद शर्मा मोबाइल के थोक विक्रेता अभिनव दारूका की दुकान में मैनेजर हैं. घटना दोपहर 12:30 बजे के करीब की है. घटना की […]

भागलपुर : कोतवाली थाना के पास चुनिहारी टोला मोड़ पर एक दुकान के मैनेजर से नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े 1.4 लाख रुपये छीन लिये. छिनतई के शिकार बने विनोद शर्मा मोबाइल के थोक विक्रेता अभिनव दारूका की दुकान में मैनेजर हैं. घटना दोपहर 12:30 बजे के करीब की है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला. पुलिस ने इसके जरिये कुछ संदिग्धों

चुनिहारी टोला मोड़…
की पहचान की है और स्नैचर्स को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.
विनोद शर्मा ने पुलिस को बताया की गोशाला के पास मोबाइल दुकान में मैनेजर हैं. रोज की तरह बुधवार को भी वे बाइक से घंटाघर स्थित बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. दुकान के पास से ही एक गली जाती है, जोकि चुनहारी टोला की ओर निकल जाती है. संकरी गली से वे अपनी बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से ओवरटेक कर एक बाइक पर सवार तीन युवक सामने आ गये. तीनों ने टोपी और गमछे से अपना चेहरा ढक रखा था. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक उतरा और उसने पैसों से भरा थैला उसे देने को कहा. बदमाशों की हरकत का जब उन्होंने विरोध किया, तो उसने अपनी कमर से कट‍्टा निकाल लिया और सिर पर दे मारा. तीनों ने दिनदहाड़े ही डरा-धमकाकर हाथ से पैसों वाला थैला ले लिया. थैले में 1.4 लाख रुपये और पांच चेक था. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आराम से अपनी बाइक लेकर राणी सती मंदिर के रास्ते भाग खड़े हुए.
तीन संदिग्धों की पुलिस को है तलाश
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान पुलिस को राणी सती मंदिर के पास एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में तीन संदिग्ध युवकों की तस्वीर नजर आयी. पुलिस फुटेज के आधार पर स्नैचर्स की तलाश में जुट गयी है.
बैंक से ही पीछा कर रहे थे लुटेरे
विनोद ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले वे घंटाघर स्थित बैंक में पैसे जमा करने गये थे. बाइक से उतरते ही तीन युवक हमारे पास आये. इन तीनों की नीयत ठीक नहीं थी. इस वजह से रुपये लेकर सीधे बैंक चले गये. बुधवार की घटना को अंजाम देने वाले वही युवक थे, जो आज भी उन्हें बैंक के पास मिले थे. वहीं पुलिस की मानें तो विनोद रुपये जमा करने रोज अकेले जाते थे. बुधवार को भी वो अकेले थे. इसकी जानकारी दुकान में बैठे मालिक और दो स्टाफ को थी. ऐसे में शक जताया जा रहा है कि, इस छिनतई की घटना में कोई जानने वाला भी शामिल है.
मोहल्ले में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. तीन संदिग्ध की तस्वीर हाथ लगी है. तलाश जारी है, जल्द ही इनकी पहचान कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा .
राजवंश सिंह, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें