12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हाइ व इंटर स्कूलों को मिलेगी सीबीएसइ मान्यता

वर्ग एक से आठ की कक्षाओं में एनसीइआरटी की किताबों को लागू करने पर शिक्षा विभाग कर रहा विचार शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा कार्यालय को विद्यालय का निरीक्षण कर इसकी सूची बनाने का निर्देश दिया भागलपुर : शिक्षा विभाग जिले के 20 हाइ व इंटर स्कूलों को सीबीएसइ से मान्यता दिलाने […]

वर्ग एक से आठ की कक्षाओं में एनसीइआरटी की किताबों को लागू करने पर शिक्षा विभाग कर रहा विचार

शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा कार्यालय को विद्यालय का निरीक्षण कर इसकी सूची बनाने का निर्देश दिया
भागलपुर : शिक्षा विभाग जिले के 20 हाइ व इंटर स्कूलों को सीबीएसइ से मान्यता दिलाने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा कार्यालय को विद्यालय का निरीक्षण कर इसकी सूची बनाने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने बताया कि राज्य के विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव दिया था. उन्होंने राज्य के सभी जिले में 15-20 सरकारी विद्यालयों को सीबीएसइ से एफिलिएशन लेने का निर्देश दिया था.
साथ ही गणित, विज्ञान और अंग्रेजी समेत अन्य विषयों के शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व अन्य केंद्र सरकार के विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों की संविदा पर बहाली करे. इस पहल से स्कूलों में सीबीएसइ के सिलेबस लागू होंगे. स्कूल के छात्रों सीबीएसइ द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शरीक होंगे. केंद्रीय सरकार के मिलने वाले अनुदान से स्कूलों की दशा भी सुधरेगी. उम्मीद है कि सत्र 2019 तक यह सिस्टम लागू कर दिया जायेगा.
वर्ग आठ तक एनसीइआरटी की किताबें चलेंगी: विकास आयुक्त ने वर्ग एक से आठ तक की कक्षाओं में एनसीइआरटी की किताबों को लागू करने सहमति दी थी.
उन्होंने कहा था कि एनसीइआरटी की ओर से छात्रों को पुस्तक उपलब्ध करायी जायेगी. पुस्तक वितरण की यह योजना पूरे देश में चल रही है.
इसका फायदा बिहार के छात्रों को भी दिलाया जायेगा.
किस स्कूल को मिल सकता है एफिलिएशन
सीबीएसइ के सिटी कोऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने बताया कि स्कूल से एफिलिएशन के मापदंड पर जिले के कई सरकारी स्कूल खरे उतरते हैं. सिर्फ उन्हें सीबीएसइ नियमावली के अनुसार स्कूल को अप टू डेट करना है. इनमें जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, टीएनबी कॉलेजिएट, बरारी हाइस्कूल, राजकीय कन्या हाइस्कूल, मोक्षदा इंटर स्कूल, सबौर हाइस्कूल व मिरजानहाट स्थित बालिका और बालक हाइस्कूल को सीबीएसइ आसानी से एफिलएशन दे सकती है. यहां पर मैदान, कक्षा संचालन के लिए कमरे, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, शिक्षकों की संख्या में आंशिक बढ़ोतरी करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें