भागलपुर : देश भर से कैलाश दर्शन व राणी सती का मंगलपाठ कर लौट रहे दादीभक्तों में भागलपुर के चार दादीभक्त फंस गये थे. इसमें दो श्रद्धालु बुधवार को बहुत मुश्किल से निकल पाये और दो श्रद्धालुओं का अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि भारत और नेपाल सरकार के सहयोग पर परिजनों की उम्मीद बनी हुई है.
Advertisement
कैलाश मानसरोवर के रास्ते में फंसे भागलपुर के चार लोग, दो निकले
भागलपुर : देश भर से कैलाश दर्शन व राणी सती का मंगलपाठ कर लौट रहे दादीभक्तों में भागलपुर के चार दादीभक्त फंस गये थे. इसमें दो श्रद्धालु बुधवार को बहुत मुश्किल से निकल पाये और दो श्रद्धालुओं का अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि भारत और नेपाल सरकार के सहयोग पर […]
लहरी टोला के शिव कुमार टेकरीवाल व संतोष टेकरीवाल और दही टोला लेन के अंजू झुनझुनवाला व रंजीत झुनझुनवाला सिमीकोट में फंसे थे. इसमें अंजू व रंजीत बहुत प्रयास के बाद निकल पाये. दादी भक्त अंजू झुनझुनवाला ने बताया कि मौसम की बेरुखी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश बहुत तेज हो रही है. इस कारण श्रद्धालुओं अपने गंतव्य की ओर नहीं जा पा रहे हैं. फ्लाइट समय पर नहीं मिल पा रही है. पहली फ्लाइट में 10 लोगों को निकाला गया. इसमें आठ मुंबई के और दो भागलपुर के लोगों को लिया गया. फ्लाइट मिलने के साथ ही परिजनों से संपर्क भी होने लगा. सभी लोग भगवान कैलाश व राणी सती की कृपा बता रहे हैं. अब दोनों नेपालगंज पहुंच चुके हैं. यहां से भागलपुर आने की तैयारी कर रहे हैं.
चिंतित हैं परिजन: भागलपुर के शिव कुमार टेकरीवाल व संतोष टेकरीवाल अब भी फंसे हुए हैं. हालांकि यहां पर रहने और खाने की सारी व्यवस्था है, लेकिन परिजनों से किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है. भागलपुर खलीफाबाग की ममता कानोडिया ने बताया कि उनकी बहन संतोष और बहनोई शिव कुमार टेकरीवाल बेंगलुरु में अपना कारोबार संभाल रहे हैं. कैलाश दर्शन व दादी जी के मंगलपाठ को लेकर पहुंचे थे. यहां से वापस लौटने में सिमीकोट में फंस गये. कुछ दादी भक्त हिलसा में भी फंसे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement