भागलपुर: साई इंटरनेशनल होटल के बियरबार में फायरिंग करनेवाला रांची सीजेएम का बॉडीगार्ड राजेश कुमार निकला. पुलिस ने राजेश व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
राजेश ने अपनी सर्विस पिस्टल से रविवार की रात बियरबार में फायरिंग कर दी थी, जिसमें होटल के उपमहाप्रबंधक सरोज कुमार सिंह बाल-बाल बच गये थे. गोली सरोज के सिर के ऊपर से निकल कर दीवार में जा लगी थी.
पुलिस ने बॉडीगार्ड के सर्विस पिस्टल और पांच गोली को मैगजिन सहित जब्त कर लिया है. उक्त पुलिसकर्मी गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा गांव का रहने वाला है. राजेश अपने साथियों के साथ बियरबार में वरदी का धौंस जमा कर जबरन शराब की मांग रहा था. नहीं देने पर सीधे गोली चला दी.