इधर नवगछिया में स्कॉर्पियो के धक्के से गोड्डा के पशुपालक की मौत
Advertisement
रंगरा के मुरली मदरौंनी के बीच एनएच 31 पर हुआ हादसा
इधर नवगछिया में स्कॉर्पियो के धक्के से गोड्डा के पशुपालक की मौत नवगछिया : रंगरा सहायक थाना अंतर्गत मुरली व मदरौनी के बीच एनएच 31 पर गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित स्काॅर्पियो के धक्के से एक पशुपालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोड्डा (झारखंड) जिले के पथरगामा प्रखंड के निवासी तकदीर यादव […]
नवगछिया : रंगरा सहायक थाना अंतर्गत मुरली व मदरौनी के बीच एनएच 31 पर गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित स्काॅर्पियो के धक्के से एक पशुपालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोड्डा (झारखंड) जिले के पथरगामा प्रखंड के निवासी तकदीर यादव के रूप में हुई है. हादसे के बाद स्काॅर्पियो लेकर चालक फरार हो गया. सूचना मिलने पर रंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस की सूचना पर सुबह मृतक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने उन्हें शव सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि तकदीर पूर्णिया से भैंस लेकर अपने घर पथरगामा जा रहा था. देर रात वह भैंस लेकर रंगरा के मुरली मदरौनी पहुंचा था. पूर्णिया की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परिजनों ने बताया कि तकदीर अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से उसका परिवार बेसहारा हो गया है.
पूर्णिया से मवेशी लेकर गोड्डा जा रहा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement