नवगछिया : थाना क्षेत्र की तेतरी पंचायत के मुखिया रवींद्र दास और उनके पुत्र पर इसी पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने उसे पीटकर घायल कर देने का आरोप लगाया है. गंभीर हालत में परिजन उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. वार्ड सदस्य के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुखिया रवींद्र दास व उनके पुत्र बिसमनी दास, रणवीर दास, सुजीत दास, ललन दास, प्रकाश दास, प्रमोद दास, विकास दास व मनीष दास को नामजद किया गया है.
वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार दास ने बताया कि गुरुवार की देर रात वह अपने घर पर खाना खाने के बाद बैठा था. उसी समय सभी अभियुक्त हथियार से लेश होकर आए और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. पैसा नही देने पर उनलोगों ने हथियार के बट से सर पर मारकर घायल कर दिया. नवगछिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि छानबीन की जा रही है. वार्ड सदस्य का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. पीड़ित वार्ड सदस्य ने बताया कि गुरुवार की देर रात मुखिया पुत्र ने मेरे साथ बिना किसी बात के मारपीट की. वार्ड सदस्य ने नवगछिया थाना में भी आवेदन दिया है.