12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने सेल्समैन से लूटे 59 हजार व मोबाइल

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने कहा जाओ पुलिस से कह देना बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, सेल्समैन को है अपने सहयोगी पर शक कदवा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी सेल्समैन के सहयोगी को पुलिस ने लिया हिरासत में आर्म्स एक्ट में तीन साल का सश्रम कारावास नवगछिया : […]

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने कहा जाओ पुलिस से कह देना

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, सेल्समैन को है अपने सहयोगी पर शक
कदवा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
सेल्समैन के सहयोगी को पुलिस ने लिया हिरासत में
आर्म्स एक्ट में तीन साल का सश्रम कारावास
नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार पांडे की अदालत ने आर्म्स एक्ट में दोषी पाकर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के फुलकिया निवासी प्रवीण यादव को तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. उसपर अदालत ने पांच हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. इस मामले में न्यायालय ने स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई की. प्रवीण यादव पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया था.
पूजो यादव सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालपुर. इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्थित कैंप कार्यालय के निकट नाविकों से रंगदारी मांगने के आरोप में गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के कुख्यात अपराधी पूजो यादव, सिंटू यादव, रामचंद्र यादव उर्फ लुखो यादव, तुतली यादव उर्फ छोटू, बिलो यादव व मनोहर यादव पर गोपालपुर थाना में थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी पूजो यादव व सिंटू यादव को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
सुलतानगंज : इस बार श्रावणी मेला के दौरान कच्चा कांवरिया पथ पर हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके लिए राज्य सरकार का गृह विभाग खाका तैयार कर रहा है. शुक्रवार को राज्य मुख्यालय से एक टीम ने सुलतानगंज पहुंचकर यहां जहाज घाट, सीढ़ी घाट, अजगैवीनाथ मंदिर सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कांवरियों को मिलने वाली सुरक्षा के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद टीम के अधिकारियों ने कच्चा कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बार मेला के दौरान खास कर नक्सल प्रभावित इलाके में रैफ व सीआरपीएफ के जवान गश्त करेंगे. भागलपुर की सीमा तक सुरक्षा की हाइटेक व्यवस्था की जायेगी. हालांकि टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से परहेज किया. उन्होंने बताया कि गृह विभाग के निर्देश पर कच्चा कांवरिया पथ के
भौगोलिक क्षेत्र का आकलन किया जा रहा है. किन-किन स्थानों पर कैसी सुरक्षा व्यवस्था हो, इसके लिए रोडमैप तैयार किया जायेगा. पिछले वर्ष किन-किन स्थानों पर पुलिस शिविर व चेक पोस्ट बनाये गये थे, उन स्थानों का निरीक्षण टीम के अधिकारियों ने किया और उन जगहों की वीडियोग्राफी भी की. अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके में कच्चा कांवरिया पथ पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा.
मुख्य नियंत्रण कक्ष में लगेंगे हाइटेक सीसीटीवी कैमरे : अधिकारियों ने बताया कि सुलतानगंज से झारखंड सीमा तक कांवरिया पथ पर सौ से अधिक जगहों पर चेक पोस्ट बनाये जायेंगे. प्रत्येक चेक पोस्ट पर पुख्ता सूचना तंत्र होगा. टीम ने सुलतानगंज के मेला क्षेत्र का भी मुआयना किया. बताया गया कि इस बार मुख्य नियंत्रण कक्ष में हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कांवरिया पथ पर भी कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है.
श्रावणी मेला 28 दिन शेष
सुलतानगंज से बांका जिला की सीमा तक स्थापित होंगे चेक पोस्ट
नक्सल प्रभावित इलाके में रैफ व सीआरपीएफ के जवान करेंगे गश्त
किन स्थानों पर कैसी सुरक्षा व्यवस्था हो, इसके लिए तैयार होगा रोडमैप
मुख्य नियंत्रण कक्ष व कांवरिया पथ पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें