Advertisement
अमरपुर में मुखिया पति को गोलियों से भून डाला
अमरपुर/भागलपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र की कुशमाहा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति 45 वर्षीय नवल चौहान उर्फ नवल मंडल की गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मुखिया पति अपने पुत्र धर्मेंद्र मंडल के साथ बाइक पर सवार होकर बगल के गांव बाछनी एक भोज में शामिल […]
अमरपुर/भागलपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र की कुशमाहा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति 45 वर्षीय नवल चौहान उर्फ नवल मंडल की गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मुखिया पति अपने पुत्र धर्मेंद्र मंडल के साथ बाइक पर सवार होकर बगल के गांव बाछनी एक भोज में शामिल होने गये थे.
भोज खाकर दोनों पिता व पुत्र रात 9 से 10 बजे के बीच अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बाछनी स्कूल के पास घात लगा कर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने बाइक को रोक कर मुखिया पति को गोली मार दी. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पिता को बचाने के दौरान बेटे को भी गोली लगी है, जो गंभीर रूप से जख्मी है. बताया जा रहा है कि बेटे को पैर में गोली लगी है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया है कि मुखिया पति को आधा दर्जन से अधिक गोली मारे जाने के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद कुछ घंटे तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. अमरपुर के आसपास के पंचायतों के जनप्रतिनिधि व अन्य लोगों के पहुंचने के बाद घायल को इलाज के लिए भेजा गया. मालूम हो कि मुखिया पति वर्तमान में निषाद संघ के जिलाध्यक्ष पद पर भी आसीन थे. अभी तक घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
उधर मुखिया के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मुखिया पति के परिचितों व जाननेवालों की भीड़ घटनास्थल के साथ ही उनके आवास पर लग गयी. क्षेत्र में इस तरह की वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया. रात में ही घटनास्थल के साथ ही पुलिस ने कई जगहों पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी.
मुखिया पुत्र को भी लगी है गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया आपसी जमीन विवाद का मामला है. पहले से ही मुखिया पति का जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. दूसरी ओर कुछ लोग बालू उठाव के साथ ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कोण से भी इस वारदात को जोड़ कर देख रहे हैं. पुलिस अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच को केंद्रित कर सकती है कि मुखिया पति की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी? पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी इस घटना को लेकर रात में ही कई तरह के निर्देश दे चुके हैं.
घटना के बाद क्षेत्र की सीमा पर सघन चेकिंग के आदेश भी दिये गये. सूत्रों के मुताबिक मुखिया पति के पास स्मार्ट फोन था. उस फोन पर अंतिम कॉल किसका था और जिस समय वारदात घटी, उस समय किस-किस नंबर से आसपास कॉल किया गया था, यह टावर लोकेशन के आधार पर चिह्नित किया जायेगा. इसके बाद कॉल डिटेल निकाले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement