Advertisement
टीएमबीयू ने पूछा संस्कृत का सवाल, छात्रों ने दिया बांग्ला में जवाब
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. पार्ट थ्री की परीक्षा में टीएमबीयू ने संस्कृत की परीक्षा में उसी भाषा में सवाल पूछा था, लेकिन छात्रों ने बांग्ला भाषा में जवाब दिया है. जांच कर रहे परीक्षक भी कॉपी देख कर चकरा गये. मूल्यांकन केंद्र के निदेशक डॉ […]
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. पार्ट थ्री की परीक्षा में टीएमबीयू ने संस्कृत की परीक्षा में उसी भाषा में सवाल पूछा था, लेकिन छात्रों ने बांग्ला भाषा में जवाब दिया है. जांच कर रहे परीक्षक भी कॉपी देख कर चकरा गये. मूल्यांकन केंद्र के निदेशक डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि उन कॉपियों को विवि को लौटाया जा रहा है.
विवि प्रशासन को उन कॉपियों पर निर्णय लेना है कि कॉपियों का क्या करना है. संस्कृत भाषा की 21 से अधिक कॉपी व राजनीति विज्ञान व मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में पूछे गये सवाल का जवाब कुछ छात्रों ने बांग्ला भाषा में लिखा है. ऐसे में उन कॉपियों की जांच नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार उन कॉपी में संबद्ध कॉलेजों का नाम लिखा है.
हालांकि पूर्व में सामान्य विषय की परीक्षा में पूछे गये सवाल के जवाब दूसरे भाषा में दिया जाता रहा है. ऐसे में संबंधित भाषा के विशेषज्ञ नहीं होने से उन कॉपियों को बिना पढ़े ही जांच की जाती थी. मामला प्रकाश में आने के बाद कुलपति नलिनीकांत झा ने पढ़ाई में गुणवत्ता लाने के लिए इस पर रोक लगायी. निर्देश जारी कर कहा था कि छात्र किसी भाषा के क्यों नहीं हो. परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी में देने होंगे, लेकिन भाषा वाले विषयों के सवाल के जवाब ही छात्रों को उसी भाषा में लिखना है.
कॉपियां देख चक्कर खा गये परीक्षक
टीएमबीयू ने पूर्व में ही निर्देश जारी कर कहा है कि परीक्षार्थी हिंदी व अंग्रेजी विषय में ही सवाल के जवाब दे सकते हैं. सामान्य विषय में किसी भाषा के तहत सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि बांग्ला, उर्दू या दूसरे भाषा के छात्र सिर्फ उस भाषा से पूछे गये सवाल का जवाब देंगे. सामान्य विषय की परीक्षा में किसी भाषा के अंतर्गत जवाब नहीं दे सकेंगे. ऐसा छात्र करते हैं, तो उन छात्रों का रिजल्ट नहीं आयेगा.
कॉपी लौटाने की प्रक्रिया की जा रही
मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र के निदेशक ने बताया कि बांग्ला भाषा में लिखी गयी कॉपी को विवि लौटाने की प्रक्रिया की जा रही है. एसएसपीएस कॉलेज, एमएस कॉलेज सहित अन्य संबद्ध कॉलेजों से आयी कॉपी के मूल्यांकन के दौरान यह मामला प्रकाश में आया है. सामान्य विषय के सवाल का जवाब बांग्ला में लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement