25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल थाने में डिजिटल पुलिस पोर्टल शुरू

भागलपुर : भागलपुर रेल थाना ने डिजिटल पुलिस पोर्टल की शुरुआत की है, जो कि केंद्रीय सरकार की योजना क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) का एक हिस्सा है. इस सिस्टम के तहत अभी अपराध और अपराधियों का डेटाबेस अपलोड किया जा रहा है. इसके लिए कई सिपाहियों को लगाया है. मगर, पोर्टल […]

भागलपुर : भागलपुर रेल थाना ने डिजिटल पुलिस पोर्टल की शुरुआत की है, जो कि केंद्रीय सरकार की योजना क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) का एक हिस्सा है. इस सिस्टम के तहत अभी अपराध और अपराधियों का डेटाबेस अपलोड किया जा रहा है. इसके लिए कई सिपाहियों को लगाया है. मगर, पोर्टल को सुचारु रूप से कार्यान्वयन के लिए रेल थाने को एक्जिक्यूटिव असिस्टेंट की जरूरत है.
इस सिलसिले में रेल थाना जमालपुर सर्किल के इंस्पेक्टर श्रीकांत मंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिले और एक्जिक्यूटिव असिस्टेंट की मांग की गयी. डीएम की ओर से भी आश्वस्त कराया गया कि उन्हें जल्द एक्जिक्यूटिव असिस्टेंट उपलब्ध करा दिया जायेगा. पुलिस अधिकारी के अनुसार अब ऑनलाइन एफआइआर भी दर्ज करायी जा सकती है.
नहीं काटने पड़ेंगे थाने का चक्कर : पुलिस व्यवस्था में अब बदलाव का दौर शुरू हो गया है. इस बदलाव की शुरुआत सीसीटीएनएस सिस्टम से होगी. आॅनलाइन एफआइआर करायी जा सकेगी. यानी थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत शुरू की गयी इस प्रक्रिया से लोगों को आसानी होगी. थाना इंचार्ज अपने क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज सभी मुकदमों में आॅनलाइन मॉनीटिरंग कर सकेंगे. थानों की रिपोर्ट और उन पर हुई प्रगति को जांचा जा सकेगा.
क्या होगा पोर्टल में
  • यह पोर्टल पुलिस को देश भर में किसी भी अपराधी के इतिहास की पूरी जानकारी देगा.
  • जांच एजेंसियों में सीबीआइ, आइबी, ईडी व एनआइए के लिए यह डिजिटल पुलिस पोर्टल कई तरह की रिपोर्ट की सुविधाओं के साथ, अपराध और अपराधियों के डेटाबेस को उपलब्ध करायेगा.
  • सुरक्षा में सुधार आयेगा और पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव लायेगा.
  • डिजिटल पोर्टल लोगों को एफआइआर दर्ज करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करेगा.
  • समान, वाहन चोरी, खोया-पाया आदि की जानकारी उपलब्ध होगी.
  • व्यक्ति का नाम, व्यक्ति एवं परिजनों का नाम, व्यक्ति एवं धारा/सेक्शन नि:शुल्क खोजा जा सकेगा.
  • किसी भी अपराधी के इतिहास की पूरी जानकारी मिलेगा.
क्या है सीसीटीएनएस?
आपराधिक रिकार्ड का डेटाबेस बनाने, सभी पुलिस स्टेशनों को एक कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से आपस में जोड़ने और जांच, नीति निर्धारण, डेटा का एनालाइसिस, अनुसंधान व लोगों को सेवा प्रदान करने के लिये सीसीटीएनएस की शुरुआत की गयी है. यह योजना पुलिस अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों के आंकड़ों को सीसीटीएनएस एप्लीकेशन में दर्ज करने का माध्यम प्रदान करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें