Advertisement
22 को लिखा मेयर का पत्र नहीं पहुंचा नगर आयुक्त के पास
भागलपुर : सामान्य बोर्ड की बैठक और सशक्त स्थायी समिति की बैठक को लेकर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा को मेयर सीमा साहा द्वारा 22 जून को लिखा पत्र नगर आयुक्त के पास पहुंचा ही नहीं. जिसे पत्र पहुंचाने की निगम में जिम्मेवारी दी गयी वो अपनी जिम्मेवारी ही भूल गया. मेयर का यह जरूरी […]
भागलपुर : सामान्य बोर्ड की बैठक और सशक्त स्थायी समिति की बैठक को लेकर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा को मेयर सीमा साहा द्वारा 22 जून को लिखा पत्र नगर आयुक्त के पास पहुंचा ही नहीं. जिसे पत्र पहुंचाने की निगम में जिम्मेवारी दी गयी वो अपनी जिम्मेवारी ही भूल गया. मेयर का यह जरूरी पत्र भी नगर आयुक्त के पास नहीं पहुंचा. सोमवार को निगम कार्यालय पहुंची मेयर सीमा साहा को जब यह जानकारी मिली कि वह जरूरी पत्र नगर आयुक्त के पास पहुंचा ही नहीं है तो मेयर काफी नाराज दिखी.
अपने निजी सहायक रेहान खां को पत्र पहुंचाने वाले संबंधित कर्मी को बुलाने काे कहा. पहले एक कर्मी पहुंचे तो उनसे मेयर ने पूछा आपने पत्र क्यों नहीं पहुंचाया. उसके बाद आइटी सेल के कर्मी को बुलाया गया तो पता चला कि पत्र उस दिन से मिला ही नहीं है. दूसरे कर्मी को भी बुलाया गया उससे भी मेयर ने सवाल किया आखिर ऐसा क्यों हुआ. अभी तक पत्र क्यों नहीं पहुंचा.
आप लोग क्या चाहते हैं बताये. बाद में नाराज मेयर ने दोनों कर्मी से कहा कि आप लोग जाइये यहां से. मेयर ने बताया कि नगर आयुक्त का साफ निर्देश है कि मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का पत्र आये. पत्र की एक कॉपी डाक में रख कर मुझे दिया जाये.
सामान्य बोर्ड की बैठक पर संशय के बादल
अब सामान्य बोर्ड की बैठक में संशय के बादल साफ नजर आ रहे हैं. इसी माह यह बैठक हो जानी थी. लेकिन अभी तक बैठक को लेकर नगर आयुक्त के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. मेयर ने कहा कि अब क्या बैठक होगी. बैठक होने के 10 से लेकर सात दिनों में पार्षदों काे अपने वार्ड का एजेंडा देना होता है. लेकिन नगर आयुक्त की ओर से बैठक के बारे में कोई जानकारी ही नहीं दी गयी. पिछले माह भी बैठक नहीं हुई थी. इस माह भी यह लगभग तय है कि बैठक नहीं होगी. सूत्रों की माने तो निगम के इस रवैये से पार्षदों में काफी रोष है. विकास का काम नहीं होने से पार्षदों में नाराजगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement