मुंगेर का ठेकेदार बनायेगा एनएच, जारी हुआ वर्क ऑर्डर, खर्च होंगे 3.11 करोड़
Advertisement
आज से सुधरेगी व्यवस्था, गड्ढों को भरने के साथ शुरू होगा एनएच मरम्मत का काम
मुंगेर का ठेकेदार बनायेगा एनएच, जारी हुआ वर्क ऑर्डर, खर्च होंगे 3.11 करोड़ जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के पीआरओ ने कहा : कब तक करेंगे समाज सेवा बोले चीफ इंजीनियर : नहीं चाहिए किसी की मदद, आज से शुरू होगा विभागीय काम इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने एनएच की दुर्दशा पर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन भागलपुर […]
जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के पीआरओ ने कहा : कब तक करेंगे समाज सेवा
बोले चीफ इंजीनियर : नहीं चाहिए किसी की मदद, आज से शुरू होगा विभागीय काम
इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने एनएच की दुर्दशा पर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने तालाब से नजर आ रहे एनएच को लेकर भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुजीत कुमार झा एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अवगत कराया कि सड़क की स्थिति बदहाल हो गयी है. सड़क गड्ढों में तब्दील है और जानलेवा हो गयी है. उन्होंने सड़क को दुरुस्त करने की मांग की गयी. कमेटी के सचिव के साथ मामून रसीद, विजय झा गांधी आदि कार्यकर्ता थे.
आज से होगा काम, अब नहीं रहेगी कोई दिक्कत
मुंगेर के ठेकेदार निरंजन शर्मा के नाम सिंगल टेंडर की फाइल को मंजूर कर दिया है. कार्यपालक अभियंता ने भी ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है. शनिवार से इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने गड्ढों को भरने से एनएच का काम शुरू होगा. अब कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी.
केसी ठाकुर, चीफ इंजीनियर, राष्ट्रीय उच्च पथ, पटना
नहीं कर सकेंगे अब समाज सेवा
बाइपास का कुछ काम बचा तो नहीं है. समाज सेवा कर रहे हैं. तीन पहले भी एनएच विभाग को उपकरण और मेटेरियल देकर सहयोग किया था. फिर से एक दिन के लिए सहयोग किया है. शनिवार को हाइवा, जेसीबी आदि उपकरण नहीं दे सकेंगे.
राकेश कुमार श्रीवास्तव, पीआरओ, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड
ट्रैक्टर पलटने और ट्रक फंसने से वनवे हुआ हाइवे, लगा रहा जाम
पूरे दिन मची रही खलबली
प्रभात खबर में फिर शुक्रवार को खबर छपने के बाद पुन: प्रशासनिक पदाधिकारी ने राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के इंजीनियर पर दबाव बनाया. पर काम नहीं बना. इस पर पुन: विभागीय अधिकारी बाइपास के ठेकेदार के पास जा पहुंचे. बाइपास के ठेकेदार ने मशीनरी समान और मेटेरियल देकर सहयोग भी किया. मगर, पानी भरे गड्ढों में बदल चुके हाइवे की मरम्मत नहीं हो सकी. केवल खानापूरी ही हुई. इस कारण शुक्रवार को दिनभर उस इलाके में स्थिति गड़बड़ बनी रही. छोटे वाहन तो गली-कूचों से निकलते रहे,
पर बड़े वाहनों को दिक्कत हुई. स्कूल बस फंसे. कई लोग भागलपुर से सबौर की ओर जा या आ नहीं सके. शुक्रवार को एनएच विभाग ने गड्ढों को मिट्टी से भरने का काम किया. इस कारण वह जगह दलदली हो गयी. पहले लोडेड ट्रैक्टर पलटा फिर एक ट्रक आकर फंस गया. पूरे दिन अफरातफरी मची रही. ट्रक के धंसने से इसका पीछे की बॉडी जमीन से सट गया. ट्रक को निकालने के लिए जेसीबी से धक्का दिया गया मगर, कोई फर्क नहीं पड़ा. तीन घंटे मशक्कत के बाद भी ट्रक गड्ढे से नहीं निकल सका. इस कारण गड्ढों भरी सड़क दुरुस्त नहीं हो सकी.
इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने ट्रैक्टर पलटने, लोडेड ट्रक फंसने व गड्ढों से कुछ दूरी पर ट्रक का गुल्ला टूटने आदि कारणों से हाइवे वनवे हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जीरोमाइल से सबौर के बीच एनएच 80 पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. आवागमन सुचारु कराने के लिए पुलिस के दो जवानों को लगाया गया. मगर, वाहनों को गुजारने में उन्हें काफी माथापच्ची करनी पड़ी. गाड़ियों के फंसने से स्थिति जब अनियंत्रित होने लगी तो वे भी ट्रैफिक को उनके हाल पर छोड़ चले गये. देर शाम जब गड्ढों से ट्रक निकला तो आवागमन शुरू हो सका.
सुझाव व तरीके : मुंगेर के ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने उनके इंजीनियर रोशन कुमार बुलाया और उन्हें प्लानिंग के साथ काम करने के लिए कहा गया. उन्हें काम कराने के लिए कई तरह के सुझाव व तरीके बताये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement