24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटरिया स्टेशन मास्टर को मारी गोली, आरपीएफ जवान को पीटा

स्टेशन मास्टर पूर्णिया जिला के डगरूआ थाना क्षेत्र के सौरा बाजार के हैं निवासी छह-सात की संख्या में थे अपराधी, हथियारों से थे लैस नवगछिया : सोनपुर रेल मंडल के रेल थाना नवगछिया अंतर्गत कटरिया रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में मंगलवार की देर रात करीब 1:10 बजे अपराधियों ने घुस कर स्टेशन मास्टर ऋषिकेश […]

स्टेशन मास्टर पूर्णिया जिला के डगरूआ थाना क्षेत्र के सौरा बाजार के हैं निवासी

छह-सात की संख्या में थे अपराधी, हथियारों से थे लैस
नवगछिया : सोनपुर रेल मंडल के रेल थाना नवगछिया अंतर्गत कटरिया रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में मंगलवार की देर रात करीब 1:10 बजे अपराधियों ने घुस कर स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार (40) काे गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अपराधियों ने स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट के जवान मनोहर लाल यादव को लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने जवान को निशाना बना कर ही गोली चलायी थी, जो स्टेशन मास्टर को लग गयी. अपराधी छह-सात की संख्या में थे. सभी हथियारों से लैस थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी कटरिया रेलवे स्टेशन के पास से
कटरिया स्टेशन पर…
सधुआ बाजार के रास्ते उत्तर दिशा की ओर निकल गये. गंभीर हालत में स्टेशन मास्टर को रेलकर्मी भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्टेशन मास्टर पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के सौरा बाजार के रहनेवाले हैं.
घटना के बाद स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
गोली चलने की आवाज से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. वे इधर-उधर भागने लगे. रेल कर्मियों की सूचना पर नवगछिया रेल थाना के थानाध्यक्ष भोला महतो दर्जन भर जवानों के साथ कटरिया स्टेशन पहुंचे और घायल आरपीएफ जवान मनोहर लाल यादव को अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कटिहार के रेल एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर की जांच, सुरक्षा सख्त करने का दिया निर्देश:
घटना की सूचना मिलने के बाद कटिहार से रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा व डीएसपी धीरेंद्र कुमार यादव और आरपीएफ के कमांडेंट ने कटरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर घटना की जांच की. रेल एसपी ने नवगछिया रेल थाना के थानाध्यक्ष भोला महतो को स्टेशन पर प्रतिनियुक्त जवानों के अलावा अतिरिक्त रेल पुलिस के जवानों के साथ लगातार गश्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय रंगरा थाने के थानाध्यक्ष कौशल कुमार से भी घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. स्थानीय पुलिस को भी स्टेशन के आसपास संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, अपराधियों के बारे में पता लगाने और घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में सहयोग करने को कहा.
पुलिस कर रही छापेमारी :
रेल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. नवगछिया रेल पुलिस स्थानीय रंगरा पुलिस के सहयोग से घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सधुआ, चापर, सहौड़ा, मदरौनी, मुरली व बनिया गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.
प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी:
घटनास्थल पर मौजूद और ड्यूटी कर रहे रेल कर्मियों ने बताया कि रात के लगभग 11:30 बजे बरौनी से कटिहार जाने वाली 5540 डाउन पैसेंजर ट्रेन से कुछ यात्री स्टेशन पर उतरे थे, जिनमें कुछ महिलाएं भी थीं. सभी प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर ठहरे थे. उनमें से एक यात्री जिनके साथ दो तीन महिलाएं भी थीं, उसे रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला तिनटंगा जाना था. रात अधिक होने के कारण वे लोग सुबह का इंतजार करने लगे और स्टेशन पर ही ठहर गये. इसी दौरान छह-सात की संख्या में लाठी-डंडे और हथियार से लैस कुछ गुंडे प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर आये. वे महिला यात्रियों के आसपास घूमने लगे.
स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ पोस्ट के जवान मनोहर लाल यादव स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार के साथ वहां पहुंचे और संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों को वहां से चले जाने को कहा. इसी बात पर अपराधियों और आरपीएफ जवान व स्टेशन मास्टर से उनकी झड़प हो गयी. अपराधियों ने आरपीएफ जवान को पीट कर लहूलुहान कर दिया और उसके कपड़े भी फाड़ दिये. स्टेशन मास्टर व आरपीएफ जवान जान बचा कर वहां से भाग कर अपने चेंबर में आ गये. पीछे से अपराधी भी वहां आ धमके और वहां मौजूद आरपीएफ जवान को निशाना बना कर दो गोलियां चला दीं. गोली जवान को नहीं लग कर स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार की कमर में लग गयी. दूसरी गोली टिकट काउंटर के समीप दीवार में लगी. इसके बाद अपराधी वहां से निकल गये. आनन-फानन में रेल कर्मी स्टेशन मास्टर को लेकर भागलपुर गये. वहीं घायल आरपीएफ जवान को नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल केंद्र पहुंचाया.
क्या कहते हैं रेल एसपी:
रेल एसपी ने कहा कि स्टेशन मास्टर को गोली मारने और आरपीएफ जवान के साथ मारपीट की घटना काफी गंभीर है. स्टेशन की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें