Advertisement
शीतला स्थान चौक पर रोज बहता है नाला का पानी, जैसे-तैसे जाते हैं लोग
भागलपुर : मिरजानहाट-शीतला स्थान चौक पर जलजमाव की समस्या 20 वर्षों से है, लेकिन इस साल यहां की व्यवस्था और बिगड़ने से बिन बरसात ही जलजमाव से तालाब का नजारा दिख रहा है. इसमें नाव चलाने जैसे हालात दिख रहे हैं. इसी रोड से मेयर की गाड़ी रोज गुजरती है. वो खुद मानती हैं कि […]
भागलपुर : मिरजानहाट-शीतला स्थान चौक पर जलजमाव की समस्या 20 वर्षों से है, लेकिन इस साल यहां की व्यवस्था और बिगड़ने से बिन बरसात ही जलजमाव से तालाब का नजारा दिख रहा है. इसमें नाव चलाने जैसे हालात दिख रहे हैं. इसी रोड से मेयर की गाड़ी रोज गुजरती है. वो खुद मानती हैं कि समस्या भयावह है. इसे दुरुस्त कराना जरूरी है.
20 वर्षों से बरसात में जमा होता था पर अब सूखे दिन में भी जमता है: 20 वर्षों से बारिश के दिनों में यहां तालाब बनता था. इस साल सूखे दिनों में हर सप्ताह जलजमाव की समस्या आ रही है. इतना ही नहीं कभी-कभी सिकंदरपुर मार्ग पर तो कभी इशाकचक-पासी टोला मार्ग पर.
चौक से जुड़े हैं चार प्रमुख रास्ते
शीतला स्थान चौक से चार बड़े रास्ते जुड़े हैं. इससे रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है. दक्षिणी क्षेत्र से कोर्ट-कचहरी व प्रशासनिक पदाधिकारियों के कार्यालय जाने का मुख्य मार्ग है. दूसरा गुड़हट्टा चौक की ओर निकलती है. यहां से हसडीहा मार्ग व अमरपुर मार्ग जुड़ा है. तीसरा गोराडीह प्रखंड व सन्हौला जाने का रास्ता है. चौथा बागबाड़ी होते हुए हंसडीहा जाने का रास्ता जाता है.
मेयर सीमा साहा से सीधी बात
सवाल : प्रतिदिन इसी रास्ते से गुजरती हैं आप, तब क्या लगता है
मेयर : इस होकर रोज गुजरती हूं. बहुत खराब लगता है. इसे शीघ्र ठीक कराऊंगी.
सवाल : अब बारिश का मौसम आने वाला है, कब होगा ठीक.
मेयर : स्थायी निदान को लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिख चुकी हूं.
सवाल : पत्र लिखने से समस्या का समाधान हो जायेगा क्या.
मेयर : इंजीनियर की टीम गठित करके नाला निर्माण का प्रारूप तैयार करना होगा.
सवाल : बरसात में तो फिर यह क्षेत्र डूबेगा.
मेयर : इसके लिए गहरा नाला कराने पर विचार कर रही हूं. फिर बाद में स्थायी समाधान कराऊंगी.
चौक नीचा और नाला ऊंचा
शीतला स्थान चौक नीचा हो गया है, जबकि चारों तरफ बहने वाला कच्चा नाला ऊंचा हो गया है. इसके स्थायी निदान के लिए गहराई के साथ-साथ पक्कीकरण कराना जरूरी है. बार-बार नाला उड़ाही कराने के बाद भी नाले का पानी चौक पर जम जाता है. हाल के दिनों में नाले में गाद अधिक जम चुका है.
लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश
चौक नीचा हो चुका है, जबकि नाला ऊंचा है. बार-बार नाला साफ करने के बाद भी जलजमाव हो रहा है.
निरंजन केसरी
20 वर्षों से यह समस्या है. इसके लिए स्थाई समाधान की जरूरत है. डेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराना होगा.
विक्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement