28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी के काम की रफ्तार को फुल स्पीड करने के लिए सवा दो लाख रुपये

छह जुलाई को सीइओ व शेष 10 पद पर 17 को साक्षात्कार काम की रफ्तार बढ़ाने को लेकर 11 पदों पर हो रही भर्ती तीन साल का होगा अनुबंध, अधिकतम दो बार मिलेगा सेवा विस्तार भागलपुर : स्मार्ट सिटी के काम की रफ्तार को फुल स्पीड करने के लिए सवा दो लाख रुपये प्रति महीने […]

छह जुलाई को सीइओ व शेष 10 पद पर 17 को साक्षात्कार

काम की रफ्तार बढ़ाने को लेकर 11 पदों पर हो रही भर्ती
तीन साल का होगा अनुबंध, अधिकतम दो बार मिलेगा सेवा विस्तार
भागलपुर : स्मार्ट सिटी के काम की रफ्तार को फुल स्पीड करने के लिए सवा दो लाख रुपये प्रति महीने मानदेय वाले सीइओ की बहाली होगी. वहीं कंपनी के कामकाज का प्रचार-प्रसार करने का काम पीआरओ करेंगे, जिन्हें 70 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. सीइओ समेत 11 पदों की भर्ती की प्रक्रिया 17 जुलाई तक खत्म हो जायेगी.
इसमें सबसे पहले सीइओ पद पर सात जुलाई को साक्षात्कार होगा. कंपनी सीइओ सह नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के मुताबिक, सभी 11 पदों पर बहाल होनेवाले कर्मी का अधिकतम कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. अगर उनका काम कंपनी के लिहाज से संतोषजनक हुआ तो उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार मिलेगा. यह सेवा विस्तार एक कर्मी को अधिकतम दो बार ही मिलेगा.
यानी एक कर्मी अपने अच्छे काम के बदौलत पांच साल की नौकरी कर सकेंगे. इन 11 पदों में सीनियर मैनेजर(टेक्निकल) में दो तथा मैनेजर (टेक्निकल) में तीन कर्मी की बहाली होगी. उनके अनुसार, सीइओ पद पर 28 जून तक आवेदन भेज देना है, जबकि शेष पदों पर सात जुलाई तक आवेदन लिये जायेंगे. साक्षात्कार 17 जुलाई को होगा.
इन पदों पर होनी है नियुक्ति
पद,संख्या,वेतन (प्रति माह), सीइओ,1,सवा दो लाख रुपये, सीजीएम, 1, डेढ़ लाख रुपये , सीएफओ, 1, सवा लाख रुपये, सीनियर मैनेजर (टेक्निकल), 2 , एक लाख रुपये, कंपनी सेक्रेटरी, 1, 90 हजार रुपये, मैनेजर (टेक्निकल) , 3, 85 हजार रुपये, मैनेजर (वित्तीय व अधिप्राप्ति) , 1, 85 हजार रुपये, मैनेजर (देखरेख व मूल्यांकन), 1, 85 हजार रुपये, मैनेजर(देखरेख व मूल्यांकन) ,1, 85 हजार रुपये, मैनेजर (क्रियान्वयन व नियंत्रण), 1, 85 हजार रुपये, आइटी मैनेजर, 1, 85 हजार रुपये, पीआरओ, 1, 70 हजार रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें