पटना में पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह पर 25 को होगी सुनवाई
Advertisement
आरोपित राकेश यादव, अमरेंद्र यादव व राकेश झा पर चल रही विभागीय कार्रवाई
पटना में पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह पर 25 को होगी सुनवाई भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोपित राकेश यादव, अमरेंद्र यादव व राकेश झा का जेल से जवाब नहीं आया है. इनके खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. संचालन पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा […]
भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोपित राकेश यादव, अमरेंद्र यादव व राकेश झा का जेल से जवाब नहीं आया है. इनके खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. संचालन पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उक्त आरोपित को जेल में अपना पक्ष देने के लिये पत्र भेजा गया था. मगर उनकी तरफ से कोई पक्ष नहीं आया है. इसी तरह पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह पर पटना में 25 को सुनवाई है. इस सुनवाई की पिछली तीन तिथि से आरोपित राजीव रंजन सिंह नहीं आ रहे हैं. जबकि प्रशासन की ओर से भू अर्जन पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह उपस्थिति में जा रहे हैं. बता दें कि जिला परिषद नाजिर राकेश यादव, जिला नजारत के लिपिक अमरेंद्र यादव तथा भू अर्जन के नाजिर राकेश झा को सीबीआइ ने आरोपित बना रखा है. उक्त आरोपित जेल जाने के बाद से सस्पेंड हैं. इनके खिलाफ आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
सीबीआइ के हैंडओवर केस की जांच में अगले हफ्ते से आयेगी तेजी
सीबीआइ द्वारा हैंडओवर किये गये डीआरडीए व कल्याण कार्यालय में हुए राशि गबन की जांच में अगले हफ्ते से तेजी आ जायेगी. डीआरडीए में राशि गबन के मामले में आरोपित ने अवैध निकासी करके दोबारा राशि जमा भी करा दिया. इस तरह सरकारी खाता में सेंध लगाते हुए अपने अनुसार संचालन किया. इसको लेकर घोटाले के आरोपित ने पासबुक में गलत इंट्री करवा दी. जबकि कल्याण विभाग में आरोपित पूर्व कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार व मृतक नाजिर महेश मंडल ने सवा सौ करोड़ के वारे-न्यारे कर दिये. काफी दिनों से भी रखी छात्रवृत्ति फंड को अवैध तरीके से सृजन के खाते में डलवा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement