भागलपुर : मायागंज अस्पताल के ईएनटी विभाग में छेड़खानी का मामला अब पीएमओ के पास जायेगा. सोमवार को पीड़िता मामले की शिकायत पीएमओ के पास करने वाली है. छेड़खानी का आरोप विभाग के ऑडियोलॉजस्टि नंदन कुमार वर्मा पर लगा है. पीड़िता का आरोप है जांच कमेटी के सदस्य हमारे पास आये और छेड़खानी का सबूत […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल के ईएनटी विभाग में छेड़खानी का मामला अब पीएमओ के पास जायेगा. सोमवार को पीड़िता मामले की शिकायत पीएमओ के पास करने वाली है. छेड़खानी का आरोप विभाग के ऑडियोलॉजस्टि नंदन कुमार वर्मा पर लगा है. पीड़िता का आरोप है जांच कमेटी के सदस्य हमारे पास आये और छेड़खानी का सबूत मांगा. उसने कहा 9 सितंबर 2017 समय दोपहर 12 बजे का सीसीटीवी फुटेज विभाग से लेकर अधीक्षक कार्यालय तक का देख लें मिल जायेगा. हमें जवाब मिला फुटेज डिलिट हो चुका है, कोई और सबूत दें. यह सुन कमेटी से उनका मोह भंग हो गया. अब वह पीएमओ से शिकायत करेगी.
यहां बता दें कि, पीड़िता ने मामले की शिकायत इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग, मैसूर में किया था. जिसके बाद जांच कमेटी का गठन किया गया.
आरोपित महिला टेक्नीशियन के साथ करना चाहता था डांस : पीड़िता ने बताया वह विभाग में डिप्लोमा कर रही थी. उसी समय से उसपर आरोपित की गंदी नजर थी. 25 अप्रैल 2017 को ज्वाइन करने के बाद आरोपित की हरकत और हिम्मत बढ़ गयी. कभी हाथ पकड़ कर डांस करने का प्रयास करता तो कभी गंदी बात करने का. विरोध करने पर हमें टॉर्चर किया जाता था. नौ सितंबर से 31 मई तक वह उसके साथ 20 से ज्यादा बार गलत हरकत कर चुका है. छेड़खानी का मामला सीसीटीवी में कैद है. लेकिन इसके डिलिट होने की बात कही जा रही है.