Advertisement
भागलपुर : आपसी प्रेम व सौहार्द से मनायें ईद, पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, अफवाह से बचें
निर्देश. डीआरडीए में ईद को लेकर शांति समिति के साथ डीएम व एसएसपी की बैठक, कहा भागलपुर : डीआरडीए सभागार में ईद को लेकर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान वर्तमान हालात पर चर्चा हुई और शांति समिति सदस्यों द्वारा कई प्रकार […]
निर्देश. डीआरडीए में ईद को लेकर शांति समिति के साथ डीएम व एसएसपी की बैठक, कहा
भागलपुर : डीआरडीए सभागार में ईद को लेकर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की.
इस दौरान वर्तमान हालात पर चर्चा हुई और शांति समिति सदस्यों द्वारा कई प्रकार की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया. डीएम व एसएसपी ने अपील किया कि ईद को सौहार्द पूर्वक मनायें, किसी भी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम में फोन घुमायें. पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है. अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.
डीएम ने कहा कि शांति समिति सदस्यों की थाना वाइज बैठक हो गयी है. नया आया हूं, इस कारण आपलोगों से मिलना जरूरी था. आप सक्रिय रहेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी बातों से सहमत होंगे. युवा वर्ग को समिति में जोड़ने की आवश्यकता है. एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मोहल्ला कमेटी बन गया है और इसकी संख्या बढ़ायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि अफवाह वालों को बख्शा नहीं जायेगा. असामाजिक तत्व पर नजर रखने के लिये शेरनी दल, टीका दल, रैफ के जवान तैनात किये गये है, साथ ही पुलिस मजिस्ट्रेट की तैनातीकी गयी है. एडीएम हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि कहीं भी समस्या होने पर कंट्रोल रूम नंबर- 0641-2421555 पर फोन करके सूचना दें.
बिजली के कट को लेकर हुई चर्चा : शांति समिति सदस्यों ने कहा कि शाम के समय पावर कट हो जाता है, जो नहीं होना चाहिए. बिजली के कार्यपालक अभियंता को निर्देश कि तारों में गार्ड वायर लगवा लें. जो भी संसाधन की जरूरत हो उसका प्रस्ताव तैयार कर लिया जाये, ताकि उसे ऊर्जा विभाग को भेजा जा सके.
15 से 18 तक भागलपुर में 224 व कहलगांव में 81 जगह मजिस्ट्रेट : भागलपुर. धार्मिक स्थलों पर सादे लिवास में पुलिस, चौकीदार और दफादार की तैनाती की गयी है. ईद के दिन और पूर्व में भी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करने की हिदायत दी गयी है. सुरक्षा को लेकर डीएम और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भागलपुर में 224 और कहलगांव अनुमंडल में 81 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है. मजिस्ट्रेट और पुलिस की प्रतिनियुक्ति 15 जून से 18 जून तक के लिए की गयी है.
भागलपुर. ईद का चांद देखने के लिए शुक्रवार को एहतमाम करें. अगर चांद दिखा, तो ईद शनिवार को, चांद शनिवार को हुआ,तो रविवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. इसे लेकर लोगों की तैयारी जोरों पर चल रही है. नये कपड़ा से लेकर ईद में बनने वाले पकवान के लिए खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. ईद को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. देर रात तक मुख्य बाजार से लेकर तातारपुर बाजार के दुकानें खुली रह रही है. ईद को लेकर घरों की साफ-सफाई भी की जा रही है. मस्जिद व खानकाहों में भी साफ- सफाई की जा रही है. ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर पंडाल लगाये जा रहे हैं. इधर, खानकाह -ए- शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने लोगों से अपील की है कि ईद का चांद दिखने पर इसकी शहादत खानकाह में आकर दें. उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार भाईचारा, अमन व शांति का पैगाम देता है. सारे गिले शिकवा भुला कर लोगों से गले मिले. अल्लाह ने फरमाया है कि ईद की खुशी सभी लोगों के साथ मिल कर मनाये.
ईद को लेकर सफाई व्यवस्था का मेयर ने किया निरीक्षण, जतायी असंतुष्टि
भागलपुर : ईद को लेकर कई वार्ड में सफाई का निरीक्षण गुरुवार को मेयर सीमा साहा ने किया. उनके साथ निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी भी थे. मेयर ने वार्ड संख्या 1, 2, 3, 5, 6, 33, 34 और 8 की सफाई का निरीक्षण किया. साथ ही मेयर कर्णगढ़ स्थित सीटीएस मैदान में भी गयीं. मेयर ने निरीक्षण में कूड़ा का ढेर भी पाया. सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को निर्देश दिया. निरीक्षण में मेयर के साथ वार्ड पार्षद सुनीता देवी, सोफिया होमैरा, मो गुलाम सरवर, फरहाना, पंकज कुमार, मो नेजावत, साबिहा रानू, अनिल पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement