Advertisement
भाजपा जिलाध्यक्ष के घर लाखों की चोरी
चोरों का बढ़ा आतंक. पहले रेकी, फिर बंद घर को अपना टारगेट बनता है गिरोह भागलपुर : तिलकामांझी थाना के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में मंगलवार देर रात चोरों ने भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के सूने घर से करीब तीन लाख के सामान की चोरी कर ली. चोरी के बाद चोरों ने इनके बेड रूम […]
चोरों का बढ़ा आतंक. पहले रेकी, फिर बंद घर को अपना टारगेट बनता है गिरोह
भागलपुर : तिलकामांझी थाना के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में मंगलवार देर रात चोरों ने भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे के सूने घर से करीब तीन लाख के सामान की चोरी कर ली.
चोरी के बाद चोरों ने इनके बेड रूम में शौच भी कर दिया. बुधवार सुबह जिला अध्यक्ष के मौसेरे भाई संतोष मिश्रा ने गेट का ताला टूटा देखा. मामले की जानकारी रोहित पांडे को फोन से दी. जिलाध्यक्ष 20 जून को पटना जाने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गये थे. पूरा परिवार अभी पटना में ही है. पीएमसीएच में इलाज के बाद बुधवार को इन्हें चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है. गुरुवार को जिला अध्यक्ष शहर पहुंचेंगे.
रोहित पांडे में बताया मुख्य गेट का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया गया है. चोर अपने साथ सोने का जेवर, टीवी लेकर गया है. कार्यकर्ता ने जो फोन पर जो बताया है उससे अंदाज लगाया जा रहा है की तीन लाख से ज्यादा की चोरी है. घर आने के बाद ही सही आकलन कर सकेंगे. वहीं संतोष मिश्रा ने बताया मंगलवार रात बारह बजे तक घर का ताला सुरक्षित था. बुधवार सुबह करीब चार बजे ताला टूट चुका था.
घर के अंदर आने पर देखा ताला फेंका हुआ था. सभी कमरे का दरवाजा टूटा था. अालमीरा का दरवाजा और लॉकर को तोड़ कर चोरी की गयी है. कमरे में रखा टीवी भी गायब था. मामले की जानकारी रोहित को फोन से दी गयी. वहीं भाजपा के रोशन सिंह ने बताया जिला अध्यक्ष की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे. करीब ग्यारह बजे पुलिस को फोन किया गया. एक घंटे के बाद पुलिस आयी.
बेड रूम में चोर ने कर दिया शौच. चोरी को अंजाम देने के बाद चोर ने जिला अध्यक्ष के बेड रूम में शौच कर दिया. चोरों का एक खास गिरोह है जो चोरी को अंजाम देने के बाद इस तरह की हरकत करता है. ऐसे गिरोह कटिहार समेत दूसरे राज्यों में ज्यादा सक्रिय है. अब यह गिरोह शहर में सक्रिय हो गया है.
सूचना के एक घंटे के बाद पहुंची पुलिस. करीब ग्यारह बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दिया.
सूचना के बाद करीब एक घंटे बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. जांच के बाद इनके हाथ कोई सुराग अब तक नहीं लगा है. थाना प्रभारी सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया चोरों ने मकान खाली होने के कारण यहां घटना को अंजाम दिया है. गिरोह की पहचान जारी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बेड रूम में चोर छोड़ गया लोहे का रॉड व कैंची
जिला अध्यक्ष के कमरे से पुलिस ने लोहे का एक रॉड और कैची बरामद किया है. पुलिस को शक है इसी से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement