Advertisement
अज्ञात दे रहा धमकी, गवाही नहीं दो, ठीक नहीं होगा
हिमांशु यादव हत्याकांड कोर्ट में गवाही के दौरान रो पड़ी जैलस, बेटे की मौत का चाहिए इंसाफ गौराचक्की में बेदर्दी से हुई थी हिमांशु यादव की हत्या भागलपुर : गौराचक्की में बेदर्दी से हिमांशु यादव की हत्या के मामले में बुधवार को पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में उसकी मां जैलस देवी (51)की गवाही […]
हिमांशु यादव हत्याकांड
कोर्ट में गवाही के दौरान रो पड़ी जैलस, बेटे की मौत का चाहिए इंसाफ
गौराचक्की में बेदर्दी से हुई थी हिमांशु यादव की हत्या
भागलपुर : गौराचक्की में बेदर्दी से हिमांशु यादव की हत्या के मामले में बुधवार को पंचम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में उसकी मां जैलस देवी (51)की गवाही हुई. बूढ़ी मां अपनी गवाही में घटना का जिक्र करते हुए एक बार रोने लगी.
कोर्ट से बेटे की मौत को लेकर इंसाफ की मांग की. उसने अपने बेटे हिमांशु की हत्या तथा उसकी पत्नी सोनी को ले जाने के बारे में कोर्ट को विस्तार से जानकारी दी. पूरी गवाही के दौरान जैलस ने 42 बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा. इस दौरान उसने यह भी बताया कि गवाही नहीं देने के लिए अज्ञात से धमकी दी जा रही है. आज भी जैलस की घटना को लेकर गवाही होगी.
यह थी घटना. गौराचौकी के मीताराम यादव का बड़ा बेटा हिमांशु यादव (26) को गांव की स्वजातीय लड़की सोनी कुमारी से शादी करने पर पांच जून की शाम करीब सात बजे आरोपित आ गये. सभी हथियार, लाठी-डंडा, फरसा, खंती से लैस थे. वह घर में घुसते ही हिमांशु को मारते-पीटते बाहर खींच ले गये. उसके पीठ में खंती घोंप दी और फरसे के वार से कान जख्मी कर दिया. उसके शरीर में पांच गोलियां उतार दी.
पुलिस ने आरोपित परमानंद यादव, सुनील यादव, मितो यादव, सुमन यादव, सीताराम यादव, विवेक यादव, पुसो यादव, पंकज यादव, विजय यादव, अजबलाल यादव, गणेश यादव, वरुण यादव, अरुण यादव, कुसो यादव, गोकुल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
कोर्ट में जैलस का बयान
अरुण ने गोली मारी, फिर पक्को यादव ने राइफल से गोली चलायी.
पक्को यादव ने खंती से हिमांशु की पीठ पर मारा.
गोली लगने के बाद हिमांशु रोड पर आया और रामा की दुकान में छिप गया.
हमलावरों ने रामा की दुकान से बाहर निकाल कर मारा.
गोकुल यादव ने जैलस को मारा, जख्म भी दिखाया.
विवेक ने जैलस को खंती से मारा.
गर्भवती सोनी को परमा यादव घर से खींचकर ले गया, जो अभी तक नहीं आयी है.
अजब लाल के पेशी के दौरान उपस्थित नहीं होने का जिक्र किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement