दूर दराज से आयी ट्रेनें जब प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार, पांच और छह नंबर पर लगती है, तब इन प्लेटफार्म पर प्याऊ की संख्या कम रहने से लोग भीड़भाड़ में ट्रेन से उतरकर पानी भरने की बजाय मनमानी कीमत पर पानी की बोतल मजबूरन खरीदते हैं
Advertisement
भीषण गर्मी में यात्री रोजाना अपनी जेब कर रहे ढीली स्टेशन पर रोजाना 6 लाख का है पानी का कारोबार
दूर दराज से आयी ट्रेनें जब प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार, पांच और छह नंबर पर लगती है, तब इन प्लेटफार्म पर प्याऊ की संख्या कम रहने से लोग भीड़भाड़ में ट्रेन से उतरकर पानी भरने की बजाय मनमानी कीमत पर पानी की बोतल मजबूरन खरीदते हैं भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी […]
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है. प्लेटफार्म नंबर एक को छोड़कर शेष सभी प्लेटफार्म पर रेलयात्रियों के लिये पेयजल की बेहतर व्यवस्था नहीं की गयी है. दूर दराज से आयी ट्रेन जब प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार, पांच और छह नंबर प्लेटफार्म पर लगती है. तब इन प्लेटफार्म पर प्याऊ की संख्या कम रहने से लोग भीड़भाड़ में ट्रेन से उतरकर पानी भरने की बजाय मनमानी कीमत पर पानी की बोतल खरीद रहे हैं. भीषण गर्मी में प्यास से परेशान यात्रियों को 15 से 20 रुपये में पानी की बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. वेंडरों से बातचीत में पता चला कि रोजाना भागलपुर स्टेशन पर 10 से 12 हजार बोतल बंद पानी की खरीदारी रेलयात्री करते हैं.
इसके लिये रेलवे स्टेशन परिसर में 50 से 60 से अधिक वेंडर सिर पर बोतल का कार्टन उठाकर रेलयात्रियों को मनमानी कीमत पर पानी की बोतल बेच रहे हैं. एक वेंडरों ने बताया कि भीषण गर्मी में दिनभर में 200 से 250 पानी की बोतल बेच देते हैं. ऐसे में रोजाना पांच से छह लाख रुपये का पानी की कारोबार हो रहा है.
रेलयात्री वेंडर के अलावा प्लेटफार्म पर खुली दुकानों से भी पानी के बोतल की खरीदारी करते हैं. वेंडरों ने बताया कि दो मिनट के लिए रेल का ठहराव होता है. उमस और गर्मी में रेलयात्री परेशान होकर पानी ढूंढने लगते हैं. वेंडर न रहें तो हजारों की संख्या में रेलयात्री पानी को तरस जायें.
रेलवे स्टेशन परिसर की दो जलमीनारों की सफाई नहीं
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मियों का कहना है कि प्लेटफार्म पर लगे प्याऊ से टपक रहा पानी पीने लायक नहीं है. गरीब पैसेंजर इन नलों का पानी पीने को मजबूर हैं. रेलकर्मियों ने बताया कि कई वर्षों से रेलवे स्टेशन परिसर की दो जलमीनारों की सफाई नहीं हुई है.
कम कीमत पर मिनरल वाटर सिर्फ प्लेटफार्म एक पर, डिमांड के हिसाब से बढ़ जाते हैं रेट
प्लेटफार्म नंबर एक पर कम कीमत पर आइआरसीटीसी की मिनरल वाटर की बिक्री की जाती है. शेष सभी प्लेटफार्म पर साफ पानी की खरीदकर पीना पड़ रहा है. प्लेटफार्म नंबर एक पर दो वाटर कूलर भी लगे हैं. हालांकि दोनों मशीनों पर रेलयात्रियों का इतना दबाव है कि इससे निकलने वाला पानी ठंडा नहीं रहता है, वहीं कूलरों से पानी भी बूंद बूंद कर टपकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement