24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम डिलिवरी कर्मी वजन करके उपभोक्ता को देंगे गैस सिलिंडर

डीएम की अध्यक्षता में आपूर्ति व गैस कनेक्शन को लेकर हुई समीक्षा अनुमंडल व पंचायत अनुश्रवण समिति की नियमित बैठक के निर्देश भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने सरकारी राशन वितरण के अतिरिक्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर डिलिवरी को लेकर सोमवार को समीक्षा की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी तौल […]

डीएम की अध्यक्षता में आपूर्ति व गैस कनेक्शन को लेकर हुई समीक्षा

अनुमंडल व पंचायत अनुश्रवण समिति की नियमित बैठक के निर्देश
भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने सरकारी राशन वितरण के अतिरिक्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर डिलिवरी को लेकर सोमवार को समीक्षा की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी तौल कर दिया जाये. इसके लिये डिलिवरी कर्मी अपने साथ माप-तौल मशीन लेकर जरूर रहें. इस निर्देश के पालन को लेकर संबंधित अफसर औचक निरीक्षण करेंगे. अगर निरीक्षण में उक्त प्रक्रिया को नहीं पाया गया तो संबंधित एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि एसइसीसी डाटा के तहत कितने गैस कनेक्शन जारी हुआ, इसकी सूची भी लें.
उन्होंने अनुमंडल व पंचायत वाइज अनुश्रवण समिति की बैठक नियमित करने के निर्देश दिये. सभी एमओ को कहा कि वे जितने भी निरीक्षण किये हैं, उनकी रिपोर्ट एसडीओ को समीक्षा करने के लिये दें. उन्होंने एसडीओ को अपात्र परिवार को हटाने व पात्र का राशन कार्ड बनाने की बात कही. इस दौरान डोर स्टेप डिलिवरी समेत उज्ज्वला योजना की भी समीक्षा हुई. मौके पर आपूर्ति प्रभारी दीपू कुमार सहित सभी एसडीओ व एमओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें