25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 घंटे तक मायागंज में गंदगी के बीच इलाज

सफाईकर्मी गये हड़ताल पर आश्वासन के बाद काम पर लौटे भागलपुर : मायागंज अस्पताल में कार्यरत फ्रंट लाइन के दो सौ से ज्यादा सफाई कर्मचारी सोमवार को बिना सूचना हड़ताल पर चले गये. इस वजह से पूरे अस्पताल में गंदगी पसर गयी, मामले की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने आंदोलनकारियों को अपने […]

सफाईकर्मी गये हड़ताल पर आश्वासन के बाद काम पर लौटे

भागलपुर : मायागंज अस्पताल में कार्यरत फ्रंट लाइन के दो सौ से ज्यादा सफाई कर्मचारी सोमवार को बिना सूचना हड़ताल पर चले गये. इस वजह से पूरे अस्पताल में गंदगी पसर गयी, मामले की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने आंदोलनकारियों को अपने चेंबर में वार्ता के लिए बुलाया. पांच बजे के बाद सभी आंदोलनकारी काम पर वापस लौटे. कर्मचारी इपीएफ व पीएफ की राशि को लेकर आंदोलन कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने बताया सरकार से तय न्यूनतम मजदूरी एजेंसी वाले हमें नहीं दे रहे हैं. हमारी इपीएफ और पीएफ की राशि पटना में जमा हो रही है. हमें इस खाते के बारे में जानकारी नहीं है. हमारी मांग है यह खाता जिले में खोला जाये.
इस खाते में कितनी राशि जमा करायी गयी है इसकी भी जानकारी सार्वजनिक हो. वहीं एजेंसी मैनेजर राजू शर्मा ने बताया सफाई कर्मचारी का इपीएफ व पीएफ की राशि बैंक में जमा हो रही है. कर्मचारियों को सरकारी नियम के अनुसार वेतन दिया जा रहा है. आंदोलन के बीच वार्ता के लिए अस्पताल अधीक्षक ने सभी को अपने कार्यालय में बुलाया. अधीक्षक के आश्वासन के बाद सभी करीब पांच बजे कार्य पर लौटे. आंदोलनकारी ने अपना मांग पत्र आयुक्त को भी सौंपा.
10 घंटे तक गंदगी के बीच इलाज कराते रहे मरीज : मायागंज अस्पताल में सफाईकर्मी की हड़ताल 10 घंटे चली. इस दौरान अस्पताल नर्क बन गया. अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने समय गुजारा, तो मरीज अपने नाक पर कपड़ा रख बेड पर पड़े रहे. वार्ड में पसरी गंदगी से चिकित्सक भी परेशान रहे. इमरजेंसी वार्ड के वार्मर हाउस के समीप कचरा का ढेर लग गया. इसमें मरीज व परिजनों का बचा खाना, बोतल और मेडिकल कचरा पड़ा था.
एजेंसी मालिक प्रत्येक माह इपीएफ और पीएफ की राशि बैंक में जमा कराने के बाद हमारे कार्यालय में इसकी रसीद जमा करते हैं. फिर एजेंसी मालिक को भुगतान किया जाता है. संदेह का कोई कारण नहीं है. सभी को समझा दिया गया है. ये लोग कार्य पर वापस आ गये हैं.
डॉ आरसी मंडल, अस्पताल अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें