कुंदन ने अपने कन्फेशनल स्टेटमेंट में कबूले कई राज, सेल्स टैक्स ऑफिसर डकैती के बाद गिरोह में पड़ गयी थी फूट
Advertisement
अपहरण से लेकर दुकान पर बमबाजी तक आधा दर्जन मामलों में शामिल
कुंदन ने अपने कन्फेशनल स्टेटमेंट में कबूले कई राज, सेल्स टैक्स ऑफिसर डकैती के बाद गिरोह में पड़ गयी थी फूट भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी कुंदन यादव ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के समक्ष अपना कन्फेशनल स्टेटमेंट में कई अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके साथ ही उसने […]
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी कुंदन यादव ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के समक्ष अपना कन्फेशनल स्टेटमेंट में कई अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके साथ ही उसने अपराध जगत में आने और उसके साथ गिरोह में शामिल कई लोगों के नाम का भी खुलासा किया है. कुंदन ने पुलिस को बताया है कि 2009 में वह सौरभ साह उर्फ कुंदन साह की संगत में आया और उसी साल डिक्सन मोड़ के पास छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इसी आरोप में उसे 18 माह तक जेल में भी रहना पड़ा था. उसने बताया कि शनिवार को कुंदन यादव समेत उसके साथ दिलीप पासवान, रितेश पासवान, नीरज यादव, गोलू कुमार, राजकुमार यादव और मोनू साह के साथ दिलीप पासवान के घर बैठकर ताड़ी पी रहा था. इसी दौरान सभी ने मिलकर लूट की योजन बनी और दोपहर तीन बजे वे लोग घटना को अंजाम देने निकले. इसी दौरान बागबाड़ी के पास एक बाइकसवार को रोक हथियार दिखा उसके पैसे लूटकर फरार हो गया.
जिसके बाद वे लोग दोबारा दिलीप पासवान के घर जमा हुए. जहां लूटे गए पैसों में से 3500 रुपये अपने पास रखकर बाकी बचे सारे पैसे दिलीप को रखने के लिए दे दिया.
ट्रैक्टर पार्ट्स दुकान पर कुंदन और गंगा ने मिलकर फेंका था बम. कुंदन यादव ने बताया कि विगत 2 जून को अलीगंज में सुकदेव ट्रैक्टर ऑटो पार्ट्स की दुकान पर रंगदारी वसूलने के लिए बमबाजी की थी. घटना के दिन कटघर निवासी गंगा सिंह उर्फ अभिषेक सिंह अपाची मोटरसाइकिल चला रहा था. जहां रात साढ़े आठ बजे वह दुकान के पास पहुंचे और बाइक पर ही बैठे हुए दुकान पर बम फेंक दिया. मामले में दुकान मालिक द्वारा केस दर्ज कराने के बाद वह कहलगांव में रहने वाली अपनी दीदी के घर छिपकर रह रहा था. जहां से दो दिन पूर्व ही वह लौटा था.
बाबा के साथ मिलकर दिया कई घटनाओं को अंजाम. कुंदन यादव ने बताया कि मड़वा स्थान के ही रहने वाले गौरव गोस्वामी उर्फ बाबा के साथ मिलकर उसने गंगटी निवासी मनीष यादव का अपहरण किया. उसके बाद तिलकामांझी स्थित सेल्स टैक्स ऑफिसर के घर डकैती और कहलगांव में सीमेंट दुकान में लूट की घटना के साथ इसके अलावा भी कई घटनाओं ने उसने बाबा की संगत में आकर अंजाम दिया था.
सेल्स टैक्स ऑफिसर के घर डकैती के बाद साथियों ने दी दगा
कुंदन ने पुलिस को बताया है कि तिलकामांझी थाना क्षेत्र में सेल्स टैक्स ऑफिसर के घर डकैती की घटना को उसने सौरभ साह, गौरव गोस्वामी उर्फ बाबा, ब्रजेश कुमार, गुड्डू उर्फ संदीप यादव, मंटू यादव, राहुल साह उर्फ नारियल, आकाश कुमार, पिंटू साह और पांडो तांती के साथ मिलकर अंजाम दिया था. कमरा देखने के नाम पर वे लोग घर में घुसे थे और हथियार दिखाकर उन्होंने घर से भारी मात्रा में सोना-चांदी के जेवरात और सोने के सिक्का लूट लिया था.
डकैती के बाद पांडो तांती से डकैती के सामान के बंटवारे के बाद झगड़ा हो गया था जिसमें उसने पांडो तांती को चाकू मार दिया था. डकैती के सारे सामान को उन्होंने बेच दिया पर सोने के सिक्के नहीं बिके थे. मंटू यादव ने सभी सिक्कों को बेचने की बात कहकर सारा सिक्का रख लिया. जिसके बाद से आजतक उसका कोई अता पता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement