11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने अपनाया नया ट्रेंड बिजली मीटर देख पता लगा लेते हैं घर में कोई मौजूद है कि नहीं

भागलपुर : शहर के रहायसी इलाकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिसिंग और पुलिसिया गश्त की पोल खोल दी है. विगत एक माह के भीतर शहर में घटित दर्जन से अधिक चोरी की घटना ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है. रात के अंधेरे और पुलिस के सुस्त रवैये का फायदा […]

भागलपुर : शहर के रहायसी इलाकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिसिंग और पुलिसिया गश्त की पोल खोल दी है. विगत एक माह के भीतर शहर में घटित दर्जन से अधिक चोरी की घटना ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है. रात के अंधेरे और पुलिस के सुस्त रवैये का फायदा उठा चोर वारदातों को अंजाम देते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ज्यादातर चोरी की घटनाएं उन घरों में हो रही है, जिनमें घर के लोग कुछ दिनों के लिए घर बंद कर बाहर जाते हैं या बाहर रहते हैं.

शहरवासियों में यह चर्चा है कि इन दिनों शहर में पुलिस से ज्यादा चोरों के मुखबीर बढ़ गए हैं. जिन घरों के लोग एक दिन के लिए भी घर बंद कर बाहर जाते हैं इस बात की भनक चोरों को तुरंत लग जाती है.
लोगों का मानना है कि या तो स्थानीय लोगों के द्वारा चोरियां करवाई जा रही है. या फिर मोहल्ले के कुछ खबरी चंद पैसों के लिए चोरों को इस बात की सूचना देते हैं. इधर शहरभर के थानों की पुलिस जोकि देर रात तक गश्ती लगाने की बात कहती है वो भी चोरी के वारदातों या चोरों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लोगों में यह भी चर्चा है कि देर रात तक मोहल्ले में घूमने वाले चोर अब घरों में ताक झांक छोड़ घर के बाहर लगे बिजली के मीटर के जरिए घर में कोई है या नहीं इस बात का पता लगा लेते हैं. अगर मीटर में जलने वाला ब्लिंकर तेजी से ब्लिंक करता है तो चोर को भनक लग जाती है कि घर में लोग हैं. वहीं धीरे या ब्लिंक नहीं करने वाले मीटर से चोर को घर में किसी के नहीं होने की पुष्टि कर लेते हैं.
एक माह में शहर में घटित चोरी की वारदातें
16 मई -लघु सिंचाई विभाग में कैशियर पद से रिटायर हुए मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की रामपुर खुर्द पंचायत के पुरानीसराय निवासी कलानंद प्रसाद के घर चोरों ने लोहे की खिड़की उखाड़कर लाखों के जेवरात उड़ा लिया था.
16 मई – जोगसर थाना क्षेत्र के उमा चरण बोस लेन के सुनील कुमार के फ्लैट में सुबह 10 बजे लाखों की चोरी हुई थी. सुनील आदमपुर चौक पर किराना की दुकान चलाते हैं. थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
24 मई – तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप प्रियदर्शिनी नगर कॉलोनी में गोपाल कृष्ण कुमार के घर सुबह चार बजे अज्ञात चोरों ने घर के पिछले भाग की खिड़की से घर में प्रवेश कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए थे. इस मामले में भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
24 मई – तिलकामांझी थाना क्षेत्र के प्रियदर्शिनी नगर में ही देर रात आशा देवी के घर घुसे चोरों ने हजारों का सामान उड़ा लिया था. घटना उसी रात घटी जब गोपाल कृष्ण कुमार के घर में चोरी हुई थी. हालांकि मामला थाना के संज्ञान में नहीं आया था.
25 मई – तातारपुर थाना क्षेत्र सखीचंद घाट निवासी दीपक अग्रवाल के घर के छत से चोरों ने प्रवेश कर लाखों के जेवरात, कीमती सामान और जेवरात चोरी कर लिए. मामले में अभी तक कोई भी नहीं पकड़ा गया है.
6 जून – जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य सुजाता कुमारी के घर से चोरों ने तीन लाख रुपये की नगद और जेवरात चुरा लिया था. उसी रात घर में रहने वाले किराएदार के घर से भी चोरों ने सामान उड़ाए थे.
7 जून- जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित किराना दुकान में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ पीट दिया था. जिसके बाद पुलिस कस्टडी में मायागंज अस्पताल में चल रहे इलाज के क्रम में बरहपुर निवासी चोर मो मोहताब की मौत हो गयी थी.
8 जून – जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी निवासी शिक्षक सरुण कुमार के घर से नगद समेत लाखों के जेवर चुरा लिया गया था. घटना के वक्त परिवार के लोग घर पर ही सोए हुए थे. मामला दर्ज होने के बाद अभी तक मामले में पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं मिली है.
8 जून – मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के क्लबगंज इलाके में किराए के घर में रहने वाली पीएचईडी कर्मी नीलम चौधरी के घर भी लाखों की चोरी हो गयी. घटना के दिन नीलम चौधरी पूरे परिवार के साथ बासुकीनाथ मंदिर पूजा अर्चना के लिए गयी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें