असामाजिक तत्वों से परेशान लोगों ने थाने में दिया आवेदन
Advertisement
कॉल डिटेल से सेक्स रैकेट तक पहुंचने में जुटी पुलिस
असामाजिक तत्वों से परेशान लोगों ने थाने में दिया आवेदन भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित लक्खी बाबू बगीचा मोहल्ले में मौजूद एक दुकान में होने वाली अड्डेबाजी के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने जोगसर थाने में लिखित शिकायत की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दुकान में हर रोज सुबह से देर […]
भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित लक्खी बाबू बगीचा मोहल्ले में मौजूद एक दुकान में होने वाली अड्डेबाजी के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने जोगसर थाने में लिखित शिकायत की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दुकान में हर रोज सुबह से देर रात तक नशाखोरों, लफंगों और असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है. दुकान में बैठने वाले कई लोग आपराधिक छवि के भी है.
लोगों ने बताया कि उक्त दुकान में चाय और सिगरेट की आड़ में नशा सामग्रियों का कारोबार होता है. दुकान के भीतर और बाहर जुटने वाले असामाजिक तत्वों की वजह से राह चलती और इलाके में रहने वाली महिलाओं और युवतियों को काफी परेशानी होती है. जब इस बात को लेकर स्थानीय लोग मना करते हैं, तो युवक अपने साथियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट को उतारू हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement