सुलतानगंज : नौकरी लगाने का झांसा देकर ठग ने मुंगेर जिले के नयारामनगर के पाटम गांव निवासी तुलसी कुमार से 7.5 लाख रुपये ठग लिये. इस बाबत पीड़ित ने सुलतानगंज थाने में आवेदन दिया है. उसने सुलतानगंज के कुशवाहा टोला निवासी दिनेश प्रसाद चौधरी के बेटे रौशन कुमार पर ठगी का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि बिहार पुलिस, रेलवे के ग्रुप डी या वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर रौशन ने उससे 7.5 लाख रुपये लिये. पैसे उसने नकद व बैंक खाते से ट्रांसफर किये. ठग ने एक साल का समय मांगा. पैसे भुगतान करने के दौरान नंदलाल साह, रंजन कुमार और मनीष कुमार भी मौजूद थे.
रंजन ने कहा था कि नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस करने की गारंटी मैं लेता हूं. पीड़ित युवक ने बताया कि एक साल बीत जाने के बाद जब उसकी नौकरी नहीं लगी, तो उसने पैसे लौटाने को कहा. इसपर ठग कई माह तक टाल-मटोल करते रहे. रविवार को पता चला कि ठग रौशन अपने घर पर है. वह बाइक से पैसे मांगने उसके घर पहुंचा. रौशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की उसकी पल्सर मोटरसाइकिल भी छीन ली. इसके बाद उनलोगों ने धमकी देकर भगा दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.