सांसद ने कहा बिहार सरकार की उपेक्षा के कारण नहीं मिल रहा मेले को राष्ट्रीय दर्जा
Advertisement
श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलाने को पीएम से मिलेंगे सांसद
सांसद ने कहा बिहार सरकार की उपेक्षा के कारण नहीं मिल रहा मेले को राष्ट्रीय दर्जा सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है. सांसद ने बताया कि बिहार सरकार की उपेक्षा के कारण राष्ट्रीय […]
सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है. सांसद ने बताया कि बिहार सरकार की उपेक्षा के कारण राष्ट्रीय दर्जा नहीं मिल पाया है. सांसद ने कहा कि उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर श्रावणी मेला को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की, लेकिन मुख्यमंत्री गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेले कोराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए वह पीएम से मिलेंगे. बांका से लेकर सुलतानगंज तक कांवरिया सर्किट का प्रस्ताव भी पहले ही केंद्रीय मंत्री के पास रख चुके हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिकारियों के साथ मेला में बेहतर व्यवस्था के लिए बैठक करेंगे.
जमीन अधिग्रहण पर रोक की मांग
ग्रामीणों ने सांसद से सुलतानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल के एप्रोच पथ के लिए यहां जमीन अधिग्रहण पर रोक लगवाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा यदि यह जमीन अधिग्रहित की गयी, तो लोग बेघर हो जायेंगे. सांसद ने कहा कि किसी भी स्थिति में गांव नहीं उजड़ने दिया जायेगा. मौके पर अरविंद यादव, नटबिहारी मंडल, अवधेश मंडल, विपिन ठाकुर, निरंजन चौधरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement