कहलगांव: शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय के हेड क्लर्क पंचानंद ठाकुर का एटीएम कार्ड बदल कर एक ठग ने उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए. जानकारी के अनुसार श्री ठाकुर 19 मई को कॉलेज गेट के पास एसबीआइ के एटीएम में पैसा निकालने गये थे. वहां मौजूद एक युवक ने पैसे निकालने में उन्हें मदद करने की पेशकश की.
युवक के सहयोग से श्री ठाकुर ने दो हजार रुपये निकाले. इसी दौरान युवक ने धोखे से उनका कार्ड बदल लिया और उन्हें भोला प्रसाद के नाम का कार्ड थमा दिया. 20 मई की शाम पंचानंद ठाकुर के मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया, तो उनके होश उड़ गये. उन्होंने अपना एटीएम कार्ड देखा, तो वह भोला प्रसाद के नाम का था.
20 मई को उनके एटीएम कार्ड से भागलपुर के एक एटीएम से 20 हजार व 18 हजार रुपये की निकासी की गयी. उसी दिन एटीएम कार्ड से भागलपुर में 6603, 10,176 व 6444 रुपये की खरीदारी की गयी. पुन: 21 तारीख को बेगूसराय रेलवे स्टेशन के एटीएम से 20-20 हजार रुपये की दो बार निकासी की गयी. कुल एक लाख एक हजार 223 रुपये की निकासी उनके खाते से कर ली गयी. पंचानंद ठाकुर ने 21 मई को बैंक में जाकर एटीएम कार्ड बंद करने का आवेदन दिया और साथ ही कहलगांव थाना में आवेदन दिया है.