Advertisement
शपथ पत्र पर नगर आयुक्त नाराज
भागलपुर : नगर निगम कार्यालय परिसर में गत चार अप्रैल को मारपीट, हंगामा की घटना के आरोपित पार्षद पति विनय गुप्ता, पार्षद संजय कुमार सिन्हा व पार्षद प्रमोद लाल को आरोपित बनाये जाने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. निगम के कार्यालय अधीक्षक मनोज कृष्ण सहाय द्वारा इस मामले में शपथ पत्र दर्ज […]
भागलपुर : नगर निगम कार्यालय परिसर में गत चार अप्रैल को मारपीट, हंगामा की घटना के आरोपित पार्षद पति विनय गुप्ता, पार्षद संजय कुमार सिन्हा व पार्षद प्रमोद लाल को आरोपित बनाये जाने का मामला एक बार फिर गरमा गया है. निगम के कार्यालय अधीक्षक मनोज कृष्ण सहाय द्वारा इस मामले में शपथ पत्र दर्ज कराया है.
इस मामले में पार्षद संजय कुमार सिन्हा का नाम हटाये जाने को लेकर शपथ पत्र दिया गया है. इस बात पर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने सोमवार को कार्यालय अधीक्षक को निगम कार्यालय में तलब किया है. उन्होंने कहा कि, शपथ पत्र क्यों और किसके दबाव में दिया गया है, इस बात की जानकारी ली जायेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि यह सभी निगमकर्मियों का मामला है. इस बात के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डॉक्टर समेत 56 कर्मचारियों के वेतन पर रोक
भागलपुर . मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने वरीय चिकित्सक समेत 56 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. इसमें वरीय चिकित्सक डॉ पवन कुमार झा भी शामिल हैं. आदेश की प्रति पूरे अस्पताल परिसर में चिपका दी गयी है. बता दें कि एक माह पहले अस्पताल अधीक्षक ने नोटिस निकाला था, जिसमें कहा गया था कि सभी चिकित्सक और कर्मचारी अपना पूरा विवरण कार्यालय में जमा कर दें.
जिन लोगों ने इस आदेश का पालन नहीं किया, उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी. मायागंज अस्पताल के कर्मी किस पद पर काम कर रहे हैं. इनकी पोस्टिंग किस विभाग में है. इनका पैन व आधार नंबर क्या है, समेत कई सूचना अस्पताल प्रबंधन मांग रहा था. जिससे इनकी स्थिति और पोस्टिंग का पता चल सके. लेकिन इस आदेश का पालन 56 लोगों ने नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement