Advertisement
स्मार्ट सिटी का काम देखने शहर का दौरा करेंगे अध्यक्ष
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की चार योजनाओं को तेजी लाने के लिये कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार जल्द अन्य स्मार्ट सिटी का दौरा करेंगे. यह दौरान जून व जुलाई में होने वाला है. दौरे में तीन योजनाएं कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, सोलिड वेस्ट मैनेजमेँट, स्मार्ट रोड का जहां भी बेहतर तरीके […]
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की चार योजनाओं को तेजी लाने के लिये कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार जल्द अन्य स्मार्ट सिटी का दौरा करेंगे. यह दौरान जून व जुलाई में होने वाला है. दौरे में तीन योजनाएं कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, सोलिड वेस्ट मैनेजमेँट, स्मार्ट रोड का जहां भी बेहतर तरीके से काम हो रहा है, वहां कार्य एजेंसी से बातचीत करेंगे.
उनसे काम के दौरान आनेवाली समस्याओं पर चर्चा करेंगे. संबंधित एजेंसी बेहतर काम कर रही होगी तो स्थानीय टेंडर की प्रक्रिया में उन्हें वरीयता दी जायेगी.
कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि आगे के तीन महीनों में चार योजना के टेंडर की प्रक्रिया होगी. इस दौरान कई चरणों में दूसरे स्मार्ट सिटी का दौरा करेंगे. संबंधित स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष व पीडीएमसी से मिलेंगे. सभी काम में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा तथा सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी होंगी.
डीएम की मॉनीटरिंग में पूरी होगी सभी योजनाएं: कंपनी अध्यक्ष सह कमिश्नर राजेश कुमार ने बताया कि चार योजनाओं की तमाम गतिविधि डीएम की मॉनीटरिंग में होगी. इसमें टेंडर की प्रक्रिया से लेकर तमाम अड़चन को दूर करने की जिम्मेवारी शामिल है. उनके निर्देश पर नगर आयुक्त अपनी गतिविधि को करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement