24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने दिया आश्वासन 10 से 15 जून के बीच विभागीय टीम के साथ भागलपुर जाकर करेंगे जांच

भागलपुर डीएम से फोन पर बात कर कोअॉर्डिनेशन कराने का सौंपा टास्क राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम, लोकायुक्त,प्रधान सचिव को प्रमाण के साथ नियम विरुद्ध किये गये कार्यों की कॉपी भेजी गयी इधर, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर बोलीं- निगम में कौन सा काम नहीं हो रहा, यह मेरे समझ से परे है भागलपुर : आयुक्त […]

भागलपुर डीएम से फोन पर बात कर कोअॉर्डिनेशन कराने का सौंपा टास्क

राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम, लोकायुक्त,प्रधान सचिव को प्रमाण के साथ नियम विरुद्ध किये गये कार्यों की कॉपी भेजी गयी
इधर, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर बोलीं- निगम में कौन सा काम नहीं हो रहा, यह मेरे समझ से परे है
भागलपुर : आयुक्त के साथ लगातार बढ़ती रार और पिछले एक साल से निगम का काम न होने देने की बात समेत शिकायतों पुलिंदा लेकर निगम के मेयर-पार्षद गुरुवार की रात पटना रवाना हुए. इस बीच पूर्व डिप्टी मेयर डॉ़ प्रीति शेखर ने मेयर की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाये हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, कौन सा काम नहीं हो रहा, यह मेरी समझ से परे है. निगम प्रशासन रूपी साइकिल के दो पहिये हैं, एक तरफ निर्वाचित प्रतिनिधि गण हैं तो दूसरी तरफ नगर आयुक्त. दोनों पहिया में एक अगर एक भी पहिया पंक्चर हो जाये तो विकास रूपी गति रुक जायेगी. उन्होंने कहा कि जो कार्य नहीं हो पा रहे हैं उसपर नगर आयुक्त से बात कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.
अनावश्यक तू-तू मैं-मैं से शहर में निगम परिवार की छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि, निगम सरकार के एक साल पूरे होने काे हैं. अब जनता को काम दिखाने की आवश्यकता है. कभी मेयर के पास बोर्ड मीटिंग की फाइल कई दिनों तक पड़ी रहती है, यह गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें