25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश होते ही शहर हो गया बदहाल

भागलपुर : सोमवार की शाम हुई प्री मानसून की बारिश ने ही निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. लबालब गाद से भरे नालों से गंदगी उफनकर कई इलाकों में सड़क पर फैल गयी. जबकि ज्यादातर बड़े नाले आसपास की गंदगी और गाद से पहले ही भरे पड़े हैं. ऐसे में इन इलाकों में […]

भागलपुर : सोमवार की शाम हुई प्री मानसून की बारिश ने ही निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. लबालब गाद से भरे नालों से गंदगी उफनकर कई इलाकों में सड़क पर फैल गयी. जबकि ज्यादातर बड़े नाले आसपास की गंदगी और गाद से पहले ही भरे पड़े हैं. ऐसे में इन इलाकों में रहनेवाले लोगों को अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि,अगले माह से मानसून के प्रवेश होते ही शहर की बदहाली और बढ़ जायेगी.
हर साल तीन माह में नालों की सफाई पर लाखों का खर्च
हर साल निगम द्वारा बारिश के पहले नाला की सफाई पर तीन माह में लगभग दस लाख रुपये खर्च होते हैं, लेकिन हालात बदतर ही बने हुए हैं. इस बार भी इतने ही पैसे निगम के नालों की सफाई पर खर्च होंगे. निगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह ने बताया कि, इस बार पांच जोन में नालाें की सफाई का काम बांटा गया है. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में नाले की सफाई के लिए सफाई कर्मी की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
इन इलाकों में बढ़ जाती है मुसीबत…
मानसून की बारिश शुरू होते ही भोलानाथ पुल के नीचे से इशाकचक से मिरजान हाट जाने वाले रास्ते की सड़क एक बड़े नाले के रूप में तब्दील हो जाती है. जबकि, लोहापट्टी इलाके में नाला निर्माण का काम भी अबतक अधूरा ही पड़ा है. हल्की बारिश में भी इन इलाकों में जलजमाव व गंदगी फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में शहर के पटल बाबू रोड समेत निचले इलाके व दक्षिणी क्षेत्र की स्थिति और भी भयावह हो सकती है.
लोहापट्टी की स्थिति नारकीय
भागलपुर . सोमवार की देर शाम तेज बारिश से शहर की कई जगहों की स्थिति नारकीय हो गयी. शहर के लोहापट्टी और उल्टा पुल के नीचे की स्थिति पूरी तरह नारकीय थी. मंगलवार को लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई. नाला निर्माण के लिए सड़क किनारे निकाला गया गाद बारिश के बाद सड़क पर पसर गया और स्थिति बहुत ही नारकीय हो गया. वहीं सब्जी की दुकान के फेंके गये सड़े सब्जी से बदबू से लोग नाक पर रूमाल लेकर चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें