Advertisement
मास्टर प्लान में टेंपो कोडिंग से लेकर पेड पार्किंग की व्यवस्था
भागलपुर : ट्रैफिक अव्यवस्था से जूझ रहे भागलपुर शहर को परेशानी से निजात दिलाने को एसएसपी ने नया मास्टर प्लान तैयार किया है. इसमें अतिक्रमण, टेंपो कोडिंग, ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन, चौक-चौराहों पर स्थायी अस्थायी डिवाइडर, टेंपो-रिक्शा पड़ाव, भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए पैड पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, टोइंग वैन आदि को शामिल किया गया है. इसके […]
भागलपुर : ट्रैफिक अव्यवस्था से जूझ रहे भागलपुर शहर को परेशानी से निजात दिलाने को एसएसपी ने नया मास्टर प्लान तैयार किया है. इसमें अतिक्रमण, टेंपो कोडिंग, ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन, चौक-चौराहों पर स्थायी अस्थायी डिवाइडर, टेंपो-रिक्शा पड़ाव, भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए पैड पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, टोइंग वैन आदि को शामिल किया गया है. इसके अलावा एसएसपी आशीष भारती ने ट्रैफिक कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए 2021 ट्रैफिक प्लान के तहत पुलिस बल और सुविधाओं के लिए भी मुख्यालय को पत्र लिखा है.
एसएसपी द्वारा बनाये गए मास्टर प्लान को वह प्रमंडलीय आयुक्त के साथ आयोजित स्मार्ट सिटी की बैठक में साझा करेंगे. जानकारों का दावा है कि एसएसपी द्वारा बनाये गए इस मास्टर प्लान में शहर में जाम का कारण बन रहीं छोटी से छोटी कमियों को भी प्रमुखता से रखा गया है.मास्टर प्लान के अलावा एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस के रिसोर्सेस को बढ़ाने और ट्रैफिक पुलिस को हाइटेक बनाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है.
एसएसपी ने बताया कि भागलपुर शहर में वर्तमान में 2011 का ही ट्रैफिक प्लान लागू है. जबकि जिला की आबादी और वाहनों की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है. जबकि उस समय लागू किये गए ट्रैफिक प्लान के तहत महज 60-62 ट्रैफिककर्मी और सिमित संसाधन ही मौजूद थे. उन्होंने बताया कि मुख्यालय को भागलपुर को 2021 ट्रैफिक प्लान के श्रेणी शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जिसके तहत भागलपुर के पास 200 से अधिक ट्रैफिककर्मी समेत संसाधनों की भी वृद्धि की जायेगी.
फिर से चलाया जायेगा अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान, इस बार सख्ती से होगा लागू
दो साल पूर्व तत्कालीन एसएसपी और सदर एसडीओ के नेतृत्व में भागलपुर में एक माह तक चलाये गए अतिक्रमण के विरूद्ध वृहद अभियान के बाद करीब छह महीनों तक शहर ने चैन की सांस ली थी. लेकिन जैसे-जैसे समय बीता अभियान समेत लागू किये गए नियमों की हवा भी निकलती गयी. वर्तमान एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर उसके विरूद्ध बड़ा अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने अभियान के बाद हटाया गया अतिक्रमण दोबारा नहीं हो इसपर सख्ती बरतने की बात कही.
रूट कोडिंग और रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना नहीं चल सकेंगे टेंपो व ई रिक्शा: बता दें कि विगत वर्ष जिला में टेंपो के रूट कोडिंग और ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के लिए कवायद ने तूल पकड़ा था. हालांकि दोनों ही नियमों ने एक महीने में ही दम तोड़ दिया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ट्रैफिक प्लान लागू करने के बाद जिला में बिना रूट और कलर कोड के बिना टेंपो चलाना प्रतिबंधित किया जायेगा. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में चलने वाले सभी टेंपो को रूट कोड लेना अनिवार्य होगा. वहीं जिला में चलने वाले ई रिक्शा को भी डीटीओ ऑफिस से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके बाद सभी ई रिक्शा सड़क नियमों का पालन करने को बाध्य होंगे.
चौक-चौराहों पर डिवाइडर से होगी ट्रैफिक में सुधार: शहर के चौक-चौराहों पर इन दिनों चारों तरफ से वाहनों के आने और एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जाम लगने के बाद हर दिशा से बाइक और कार जमा होकर दूसरे तरफ की सड़क को भी ब्लॉक कर देते हैं. एसएसपी ने बताया कि चौक-चौराहों पर लगने वाली जाम की समस्या से निपटने के लिए चौराहों के चारों ओर जाने वाली सड़क के मोड़ से कुछ दूरी तक अस्थायी डिवाइडर की व्यवस्था करायी जायेगी. साथ ही विक्रमशिला सेतु पर हो रहे मरम्मत के दौरान वन वे ट्रैफिक लागू रहने से भी ओवरटेकिंग की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में सेतु पर भी अस्थायी डिवाइडर लगाकर ओवरटेकिंग पर लगाम लगाने पर विचार किया जा रहा है.
मॉल, अस्पताल व होटलों को करनी होगी पार्किंग की व्यवस्था
एसएसपी ने बताया कि नगर निगम के नियम और बिल्डिंग बायलॉज अंतर्गत सभी कॉमर्शियल भवनों और इमारतों को खुद का पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश है. जिसका भागलपुर में धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर शहर के सभी मॉल, अस्पताल, होटलों आदि में खुद के वाहन पार्किंग को बनाने का निर्देश दिया जायेगा.
वाहन चोरों पर तीसरी आंख की रहेगी निगाह सार्वजनिक स्थलों पर होगी पेड पार्किंग
एसएसपी ने बताया कि शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के मामलों में जहां त्वरित कार्रवाई कर संबंधित पदाधिकारियों को वाहन चोरी पर लगाम लगाने के निर्देश दिये हैं. वहीं बाइक चोरी के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर पैड वाहन पार्किंग की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है. दूसरी तरफ जिन जगहों से सर्वाधिक वाहनों की चोरी होती है उन्हें चिह्नित कर वहां हाइ रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement