22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का केस अपहरण में तब्दील, 10 वर्ष चला ट्रायल, 19 गवाह मुकरे, आरोपित रिहा

भागलपुर : आठ अगस्त 2008 को महिला अंजनी देवी की हत्या का मामला 10 दिनों बाद अपहरण में तब्दील हो गया था. 10 वर्षों तक अपहरण के आरोपित मेलवा मंडल के खिलाफ ट्रायल चला. इसमें 19 लोगों की गवाही हुई, जिसने घटना का समर्थन नहीं किया. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने मंगलवार को मामले में […]

भागलपुर : आठ अगस्त 2008 को महिला अंजनी देवी की हत्या का मामला 10 दिनों बाद अपहरण में तब्दील हो गया था. 10 वर्षों तक अपहरण के आरोपित मेलवा मंडल के खिलाफ ट्रायल चला. इसमें 19 लोगों की गवाही हुई, जिसने घटना का समर्थन नहीं किया. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने मंगलवार को मामले में सुनवाई करते हुए आरोपित मेलवा मंडल को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया.
पहले हुआ पति समेत अन्य पर हत्या का केस दर्ज. बरियारपुर (मुंगेर) के काला टोला के भोला प्रसाद की बेटी अंजनी देवी की शादी नाथनगर के लालूचक निवासी गौरीशंकर मंडल से हुई थी. आठ अगस्त 2008 को भोला प्रसाद को सूचना आयी कि उसकी बेटी की हत्या करके लाश गायब कर दिया गया. सूचना पाकर गौरीशंकर मंडल लालूचक आये तो उसके नाती-नतिनी ने घटना की जानकारी दी.
कहा, रात में वे (नाती रंजीत कुमार (13), नतिनी रुकमणी कुमारी) सोये हुए थे. भोला प्रसाद ने बताया उसकी बेटी अंजनी देवी को पति गौरीशंकर मंडल, भैंसुर शितानी मंडल उर्फ सीताराम मंडल तथा ननदोशी छटेश्वर मंडल ने गला दबाकर मार दिया. जब बच्चे उठ गये तो सबको सीताराम मंडल दूसरे कमरे में ले गया और अंजनी देवी की लाश को गंगा किनारे ले गया.
भोला प्रसाद ने बताया कि उसके नाती, नतिनी ने पूरी जानकारी दी. नाथनगर थाना में अंजनी देवी की हत्या में पति गौरीशंकर मंडल, भैंसुर शितानी मंडल उर्फ सीताराम मंडल तथा नंदोसी छटेश्वर मंडल के खिलाफ हत्या कर लाश गायब करने का मामला दर्ज कर लिया.
10 दिनों के बाद मिली अंजनी देवी, तो अपहरण में तब्दील हुआ केस
आठ अगस्त को हुई प्राथमिकी के 10 दिनों बाद अंजनी देवी मिल गयी. कोर्ट में अंजनी देवी ने बताया कि छह अगस्त 2016 को गांव के मेलवा मंडल के साथ उसके ननदोशी छटेश्वर मंडल की लड़ाई हुई थी.
उसी रात दो बजे मेलवा मंडल अंजनी देवी का अपहरण कर गंगा किनारे ले गया. जहां कपड़े बदलवाये और नाव से पार करके श्रीरामपुर भट्टा उतारा. वहां पर मस्कन मंदिर में दिनभर रखा और दूसरे दिन सुलतानगंज में बहनोई के पास ले गया. वहां पर दो दिन रखने के बाद मेलवा मंडल भाग गया. इसके बाद अंजनी देवी फैजाबाद चली गयी. फैजाबाद से फूफा रामस्वरूप मंडल उसे खोजकर नाथनगर थाना लाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें