नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र की सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल निवासी मिथुन सहनी के एसबीआइ शाखा के खाते से साइबर अपराधी ने अलग-अलग तिथि में एक लाख 32 हजार रुपये उड़ा लिये. मिथुन मजदूरी करता है. इतने पैसे गायब हो जाने से मिथुन और उसके परिजन सदमे में हैं. मिथुन ने भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है. उसने बताया कि मधुरापुर बाजार के एक सीएसपी से आधार कार्ड देकर 10 हजार रुपये की निकासी की थी. जब मधुरापुर बाजार स्थित स्टेट बैंक सिंहपुर शाखा से पैसे निकालने गये,
तो खाते में बैलैंस मात्र 251 रुपये 33 पैसे बताया. शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार से मिलकर जब खाते का स्टेटमेंट निकाला, तो पता चला कि आठ से दस मई के बीच विभिन्न जगहों से एक लाख 32 हजार की निकासी की गयी है. नालंदा व पटना शाखा से बिक्रम कुमार के खाते में राशि ट्रांसफर किया गया है.