सिविल सर्जन उपकेंद्र को ग्रिड से ही करा दिया बंद गर्मी से उबले लोग, दी चेतावनी
Advertisement
अघोषित कटौती बनी आफत, स्विच ऑन करते ही कटती रही बिजली, लोग परेशान
सिविल सर्जन उपकेंद्र को ग्रिड से ही करा दिया बंद गर्मी से उबले लोग, दी चेतावनी भागलपुर : पिछले सात दिनों से शहर में व्याप्त बिजली संकट का निदान शुक्रवार को भी नहीं हो सका. 24 घंटे में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल सकी. बढ़ती गर्मी में अघोषित बिजली कटौती शहरवासियों के लिए आफत […]
भागलपुर : पिछले सात दिनों से शहर में व्याप्त बिजली संकट का निदान शुक्रवार को भी नहीं हो सका. 24 घंटे में 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल सकी. बढ़ती गर्मी में अघोषित बिजली कटौती शहरवासियों के लिए आफत बनी रही. स्विच ऑन करने के साथ ही बिजली कटती रही. इससे शहर की 80 फीसदी आबादी प्रभावित रही. बिजली की मार झेल रहे लोगों की परवाह तिलकमांझी सब डिवीजन के अधिकारी ने भी नहीं की. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली को ग्रिड से ही बंद करा दिया गया. इस लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र भी ठप हो गया. पांच फीडर घंटाघर, भीखनपुर, खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार फीडर वाले मध्य शहर में आपूर्ति ठप होने से त्राहिमाम मच गया. उपकेंद्र के यार्ड में मेंटेनेंस कराने के पूर्व में कोई जानकारी नहीं दी. पानी आने के वक्त ही बिजली कटने से लोग परेशान रहे. सुबह 7.30 से 10.30 बजे, तीन घंटे में चार लाख से ज्यादा की आबादी भीषण गर्मी में छटापटने लगी.
गर्मी ने बाहर निकलना व बिजली के कट ने घर में रहना मुश्किल कर दिया. बेचैनी जब बर्दाश्त से बाहर हो गयी, तो लोगों ने उक्त दाेनों उपकेंद्रों में फोन कर खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी. लोगों की चेतावनी पर फीडरों की बिजली चालू तो की गयी, लेकिन सिस्टम फेल रहने का परिणाम घंटाघर फीडर से जुड़े दर्जनों मोहल्ले के लोगों को दिन भर भुगतना पड़ा. हर 10 मिनट पर बिजली ट्रिप करती रही. दिन भर में 150 बार बिजली ट्रिप की. लोग कुछ नहीं कर सके, तो अपने-अपने घरों की ही बिजली बंद कर छोड़ दी. बिजली इंजीनियरों की बेरुखी से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं. कभी भी लोगों का गुस्सा फूट सकता है.
पटल बाबू रोड की बिजली का अतिरिक्त लोड, दम तोड़ रहा घंटाघर फीडर
बिजली विभाग ने बिना सोचे-समझे पटल बाबू रोड की बिजली का लोड मोजाहिदपुर पावर हाउस से हटा कर घंटाघर फीडर पर डाल दिया है. ऐसा जब से किया है, तभी से घंटाघर फीडर की आपूर्ति गड़बड़ायी है. फीडर दम तोड़ रहा है, लेकिन विभाग अपने इस निर्णय पर अड़ा है. घंटाघर फीडर के लोगों का आरोप है कि किसी बड़े दबाव में आकर इंजीनियर ने एेसा किया है, जिससे घंटाघर फीडर से आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इससे अब भीखनपुर फीडर भी प्रभावित रहने लगा है.
घरों में रहना हो रहा मुश्किल, पेयजलापूर्ति की व्यवस्था चौपट
बिजली की अनियमित आपूर्ति से शहर के तमाम छोटे लघु उद्योग धंधे, आटा चक्की मिल व छात्र-छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई व पेयजलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित रही. शहरी क्षेत्र की 80 प्रतिशत आबादी सप्लाई के पानी पर ही निर्भर है, लेकिन पानी सप्लाई के वक्त ही बिजली नहीं रहने से लोगों को समय पर पानी नहीं मिल सका. इससे लोगों की दिनचर्या ही बदल गयी. बढ़ रही गर्मी में बिजली की आपूर्ति इस कदर गड़बड़ायी है कि अब लोग बर्दाश्त नहीं करने मूड में आने लगे हैं.
ट्रांसफॉर्मर को मिल रहा नौ हजार वोल्ट, तो घरों को 110 वोल्ट बिजली
अघोषित बिजली कट से शहरवासी पहले से परेशान है, लो वोल्ट ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है. बिजली रहते इसका समुचित उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. विद्युत उपकेंद्रों से ट्रांसफॉर्मरों को ही 11 हजार के बदले नौ हजार वोल्ट बिजली सप्लाई हो रही है. इस कारण घरों तक पहुंचने वाली बिजली 110 वोल्ट तक ही रहती है. इससे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, एसी आदि बंद रहने लगे हैं. इतना भी वोल्टेज नहीं मिल रहा है कि इंवर्टर लोड ले सके.
फेज उड़ा, तो 12 घंटे के पहले बिजली आने की उम्मीद नहीं
अगर आपके मोहल्ले के ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ गया है या फिर पोल से सर्विस वायर का कनेक्शन गड़बड़ा गया, तो 12 घंटे से पहले घरों में बिजली नहीं आयेगी. चाहे आप कितनी बार शिकायत कर लें. यहीं नहीं, अगर सुपरिटेंडेंट इंंजीनियर तक से भी शिकायत करते हैं, तो शायद ही कार्रवाई हो सकती है. शुक्रवार सुबह आठ बजे तिलकामांझी हनुमान पथ पर स्टेट बैंक के सामने मोड़ पर ट्रांसफॉर्मर का एक फेज उड़ गया. लगातार कोशिश के बाद भी रात आठ बजे तक फेज नहीं बना. अंतत: तिलकामांझी के जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार से मिन्नत की गयी, तो लाइनमैन भेज कर फेज बनाया.
नाथनगर में पीटीआर बदलने का काम शुरू होने के साथ गहराया संकट
नाथनगर में पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम शुक्रवार से शुरू हुआ है, इसमें 72 घंटे लगेंगे. काम शुरू होने के साथ नाथनगर व आसपास इलाके में बिजली संकट गहरा गया है. रोटेशन पर इलाके को बिजली मिल रही है.
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को मिला फ्यूज कॉल सेंटर खोलने का आदेश
उपसचिव कामेश्वर प्रसाद ने सुपरिटेंडेंट इंजीनिय को फ्यूज कॉल सेंटर खोलने का आदेश जारी किया है. आदेश जारी हुए छह माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक फ्यूज कॉल सेंटर नहीं खुला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement