भागलपुर : बाइपास के लिए खुटाहा सर्विस रोड का चौथा टेंडर एनएच विभाग ने रद्द कर दिया है. कांट्रैक्टरों द्वारा टेंडर नहीं डालने के कारण इसे रद्द करना पड़ा है. इसके साथ ही लंबे समय से फंसे बाइपास का निर्माण कार्य अब शुरू होने की उम्मीद खत्म हो गयी है. दरअसल, खुटाहा सर्विस रोड जब […]
भागलपुर : बाइपास के लिए खुटाहा सर्विस रोड का चौथा टेंडर एनएच विभाग ने रद्द कर दिया है. कांट्रैक्टरों द्वारा टेंडर नहीं डालने के कारण इसे रद्द करना पड़ा है. इसके साथ ही लंबे समय से फंसे बाइपास का निर्माण कार्य अब शुरू होने की उम्मीद खत्म हो गयी है. दरअसल, खुटाहा सर्विस रोड जब तक बन नहीं जाता, तब तक ग्रामीण बाइपास का काम होने नहीं देगा. नवंबर में ग्रामीणों ने सर्विस रोड की मांग को लेकर बाइपास का काम रोक दिया था. जीआर इंफ्रा व एनएच के अधिकारी समझौता करने गये थे मगर, उन्हें बैरंग लौटा दिया था. कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा ने सर्विस रोड बनाने से इंकार कर दिया था.
तभी एनएच विभाग ने खुटाहा सर्विस रोड का निर्माण कराने का फैसला लिया था. दिसंबर से अभी तक चार बार टेंडर निकाला मगर, हर बार कांट्रैक्टरों द्वारा टेंडर नहीं भरने के चलते इसे रद्द करते रहना पड़ा है.
बाइपास रोड खुटाहा के नजदीक से गुजरा है. बाइपास के लिए सर्विस रोड बन जाता है, तो ग्रामीण कम समय में आसानी से स्टेट हाइवे (हंसडीहा मार्ग) पर पहुंच सकेंगे. वर्ना उन्हें पुराने रोड यानी, बाइपास के व्हेकील अंडरपास से ही आना-जाना करना होगा. इसलिए सर्विस रोड की मांग की जा रही है.
कब और कितनी राशि का निकला टेंडर
12 दिसंबर : 69 लाख रुपये
05 फरवरी : 69 लाख रुपये
02 अप्रैल : 69 लाख रुपये
07 मई : 74.50 लाख रु
कांट्रैैक्टरों की ओर से टेंडर नहीं डालने से रद्द करना पड़ा है. फिर से टेंडर निकाला जायेगा. टेंडर जब फाइनल होगा, तभी यह बनेगा.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता