28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनभर चली बिजली की आंख मिचौनी

भागलपुर : भीषण गर्मी से जूझ रहे शहर के लोगों को दो-तीन दिनों से बिजली की कटौती भारी पड़ रही है. बिजली की इस आंख मिचौनी से व्यवसाय करनेवालाें को काफी नुकसान हाे रहा है. तिलकामांझी शीतला स्थान रोड़ के पास गणपति इन्टरप्राइजेज के मालिक नुतन कुमार झा ने बताया कि दो दिनों से बिजली […]

भागलपुर : भीषण गर्मी से जूझ रहे शहर के लोगों को दो-तीन दिनों से बिजली की कटौती भारी पड़ रही है. बिजली की इस आंख मिचौनी से व्यवसाय करनेवालाें को काफी नुकसान हाे रहा है. तिलकामांझी शीतला स्थान रोड़ के पास गणपति इन्टरप्राइजेज के मालिक नुतन कुमार झा ने बताया कि दो दिनों से बिजली दिन में घंटों कटी रहती थी.
आज शाम से बिजली आ-जा रही है. इस कटौती से हमें काफी नुकसान हो रहा है. दिन में छह से सात घंटे बिजली कट जाती है. उस दिन जेनेरेटर से 500 से 1000 तक का अतिरिक्त भार सहना पड़ता है, नहीं तो सारा आइस्क्रीम खराब हो जायेगा.सदर अस्पताल में आये कौशल्या देवी के भतीजे अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हम चाची को लेकर सुबह आये थे. उस समय से बिजली आ-जा रही है. यहां जेनेरेटर की व्यवस्था है. बिजली जाते ही बिजली आ जाती है.
मगर हमलोगों का घर नाथनगर में है, वहां स्थिति खराब है. इससे अच्छी प्राईवेट एजेंसी थी. कम से कम गर्मी में बिजली रहती थी. जब से सरकारी हुई है, स्थिति खराब हो गयी है. घंटाघर चंद्रलोक कॉप्लेक्स के शीतलपेय दुकानदार अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि दिन भर में 14 घंटे बिजली शहर को मिलती है. शाम में तो हद ही हो जाता है. रमजान का समय है. शाम के समय ठंड़ा लेने आते हैं, तो हम ठंड़ा नहीं दे पाते हैं. जेनेरेटर से ठंड़ा करते हैं, तो अतिरिक्त भार पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें