Advertisement
महंगाई का विरोध, कांग्रेस ने निकाला प्रतिरोध मार्च
भागलपुर : पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमत और केंद्र सरकार की उदासीनता के खिलाफ बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी, जिला महिला कांग्रेस और जिला एनएसयूआइ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च निकला गया. मार्च कचहरी चौक से खलीफाबाग चौक तक किया गया. इस माैके पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र […]
भागलपुर : पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमत और केंद्र सरकार की उदासीनता के खिलाफ बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी, जिला महिला कांग्रेस और जिला एनएसयूआइ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध मार्च निकला गया. मार्च कचहरी चौक से खलीफाबाग चौक तक किया गया. इस माैके पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए.
केंद्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी तत्काल कम करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यों को यह निर्देश दिया जाये कि वह अपने राज्यों में वैट की दर को कम करे. विधायक ने कहा कि केंद्र तेल की कीमतों में लगातार इजाफा कर देशवासियों का शोषण की महंगाई को आमंत्रित कर रही है.
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लगाये गये शुल्क से केंद्र सरकार लाखों-करोड़ों रुपये कमा रही है, जबकि जनता पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ रहा है. प्रदेश महिला कांग्रेस की समन्वयक अनामिका शर्मा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से खाद्य पदार्थ सहित तमाम जरूरत की चीजों की कीमत लगातार बढ़ रही है.
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि बढ़ती तेल की कीमतों का सीधा असर आमजनों पर महंगाई के रूप में हुआ है. इस मौके पर महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष पूजा साह, विजय कुमार झा, रवींद्रनाथ यादव, पूनम मिश्रा, जहाना बेगम, उषा रानी, इंदु देवी, मीना देवी, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, बमबम प्रीत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement