Advertisement
155 मीटर का पेच सुलझाने के लिए मंत्रालय गयी फाइल
भागलपुर : स्थायी बाइपास निर्माण को लेकर 155 मीटर का पेच सुलझाने के लिए मंत्रालय फाइल भेजी गयी है. इस बार उक्त 155 मीटर के डिजाइन में संशोधन किया गया है. इस डिजाइन पर मंत्रालय की सहमति अगर मिल जाती है तो दो महीने में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चलेगी. अधिग्रहण होने पर ही वहां […]
भागलपुर : स्थायी बाइपास निर्माण को लेकर 155 मीटर का पेच सुलझाने के लिए मंत्रालय फाइल भेजी गयी है. इस बार उक्त 155 मीटर के डिजाइन में संशोधन किया गया है. इस डिजाइन पर मंत्रालय की सहमति अगर मिल जाती है तो दो महीने में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चलेगी. अधिग्रहण होने पर ही वहां पर सड़क का निर्माण शुरू हो सकेगा.
पिछले डेढ़ साल से बाइपास निर्माण के दौरान अलीगंज के पास 155 मीटर की सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला अटका हुआ है. इसे लेकर एनएच की ओर से डीएम और मुख्य अभियंता को भी पत्र लिखा गया है, मगर अब तक जमीन अधग्रिहण का पेच फंसा हुआ है. बाइपास बनाने के दौरान यह सबसे बड़ी बाधा है. हालांकि जमीन अधग्रिहण के लिए नये सिरे से प्रस्ताव बना कर भू-अर्जन विभाग को दिया गया. पटना से स्वीकृति मिल गयी है मगर, कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं हुई है.
कृषि व विकासशील किस्म पर हुई थी खींचतान. 155 मीटर जमीन मुआवजा तय करने के लिए प्रशासनिक कमेटी गठित हुई थी. कमेटी ने जमीन अधिग्रहण कृषि किस्म से करने की सिफारिश की थी. डीएम स्तर पर कमेटी की सिफारिश को मानते हुए जमीन मालिक को प्रस्ताव भेज दिया था. पिछले दिनों जमीन मालिक ने डीएम से मिल कर जमीन के मुआवजा पर सवाल खड़े किये थे. उन्होंने जमीन की किस्म तय करने में मालिक का भी पक्ष रहने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement