Advertisement
पॉलिटेक्निक की परीक्षा में नकल करते 9 छात्र धराये
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) में मंगलवार को पॉलिटेक्निक पहले व दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा के दूसरे दिन बीसीइ में 9 छात्र निष्कासित किये गये. पहली पाली में छह व दूसरी पाली में तीन छात्र नकल करते धराये. सभी छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. डिप्लोमा परीक्षा में […]
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) में मंगलवार को पॉलिटेक्निक पहले व दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा के दूसरे दिन बीसीइ में 9 छात्र निष्कासित किये गये. पहली पाली में छह व दूसरी पाली में तीन छात्र नकल करते धराये. सभी छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
डिप्लोमा परीक्षा में पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार और पूर्णिया के 500 से अधिक छात्र शामिल हुए. परीक्षा नियंत्रक नागेंद्र चौधरी ने बताया कि पहली पाली में मैथ व फिजिक्स व दूसरी पाली में कम्यूनिकेटिव अंग्रेजी की परीक्षा हुई. उन्होंने बताया कि कुछ छात्र उत्तर लिखी पुर्जी लेकर परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं कुछ छात्र हाथ में कलम से उत्तर लेकर परीक्षा में बैठ गये थे. उन्होंने बताया कि सभी निष्कासित छात्रों की सूची परीक्षा नियंत्रक राज्य प्रावैधिकी तकनीकी शिक्षा पर्षद को भेज दी गयी है. इधर बरारी स्थित पॉलिटेक्निक काॅलेज में बांका और मुंगेर जिला का सेंटर था. यहां पर दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेएल राय ने बताया कि नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कक्षा में घुसने से पहले सभी छात्रों की सघन जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement