Advertisement
ट्रेन की जेनरल बोगी में जगह पाने की होड़, स्टेशन पर भगदड़
भागलपुर : रोजगार की तलाश में दिल्ली जा रहे यात्रियों की जंग भागलपुर स्टेशन से ही शुरू हो जाती है. पहले ट्रेन की टिकट पाने के लिए घंटों इंतजार, फिर उसके बाद जनरल बोगी में जगह पाने की होड़. कई यात्री ट्रेन लगने से दो घंटे पहले टिकट लेकर आ जाते हैं. कई यात्री के […]
भागलपुर : रोजगार की तलाश में दिल्ली जा रहे यात्रियों की जंग भागलपुर स्टेशन से ही शुरू हो जाती है. पहले ट्रेन की टिकट पाने के लिए घंटों इंतजार, फिर उसके बाद जनरल बोगी में जगह पाने की होड़. कई यात्री ट्रेन लगने से दो घंटे पहले टिकट लेकर आ जाते हैं. कई यात्री के साथ एक या दो नहीं, बल्कि पांच से छह साथियों को आना पड़ता है.
तब जाकर उसे बोगी के अंदर जगह मिलती है. रेल पुलिस द्वारा कतारबद्ध करवा यात्रियों को जनरल बोगी में प्रवेश की व्यवस्था की गयी है. सोमवार को नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में जिस तरह से बोगी में चढ़ने के दौरान भगदड़ मची, कतार छोड़ यात्री बोगी की खिड़की से अंदर घुसने को मजबूर होना पड़ा. भगदड़ में कई यात्रियों की जान पर आ बनी. तभी पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी. रेल पुलिस की सख्ती के बाद प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर अफरातफरी मच गयी. हालांकि, रेल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया मगर, उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, नयी साप्ताहिक एक्सप्रेस में जेनरल बोगी सीमित है और इसमें सफर करने वाले यात्रियों की दोगुनी-तिगुनी तक पहुंच जाती है.
दिल्ली के लिए कम पड़ रही ट्रेन, रेलवे कर रहा टालमटोल : भागलपुर से दिल्ली के लिए नियमित रूप से गिनती के तीन ट्रेन हैं. सप्ताह में एक दिन ऐसा आता है, जब यात्रियों को सफर करने के लिए चार ट्रेन मिलती है. पिछले दो साल की बात करें, तो ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ी, मगर यात्रियों की संख्या में काफी हद बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते दिल्ली की यात्रा सुखद नहीं हो पाती है. ऐसा नहीं है कि यात्रियों की शिकायत रेलवे को नहीं मिलती है.
यूं उमड़ा यात्रियों का सैलाब
भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक के पश्चिमी केबिन के समीप इंजन से पहले लगने वाले जनरल बोगी की जगह पर यात्रियों की भीड़ शुरू हो गयी. धीरे-धीरे यात्रियों की कतार बढ़ती चली गयी. कतार के पास ही रेल पुलिस तैनात थे. जो बीच-बीच में कतार से आने-जाने वालों को हिदायत दे रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement