18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कजरैली में जमीन जोतने के एवज में जमींदार के मुंशी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

जमीन को ले दो गुटों में मारपीट के बाद बरहपुरा पहुंचा था देवानंद भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित मो रज्जाक की जमीन को लेकर शुक्रवार शाम छह बजे दो गुटों के बीच जमकर पहले लात घूसे चला, जमीन पर रखा कुर्सी आदि सामान को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया गया. […]

जमीन को ले दो गुटों में मारपीट के बाद बरहपुरा पहुंचा था देवानंद

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित मो रज्जाक की जमीन को लेकर शुक्रवार शाम छह बजे दो गुटों के बीच जमकर पहले लात घूसे चला, जमीन पर रखा कुर्सी आदि सामान को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया गया. मारपीट करने की शिकायत जगतपुर के जमीन कारोबारी देवानंद मंडल ने इशाकचक थाना के बरहपुरा निवासी मो नूर हसन फरीदी के भाई मो जिमी एवं अन्य लोगों पर लगाया है. वहीं दूसरी तरफ बरहपुरा के रहने वाले फैयाज हमीदी ने देवानंद सिंह और उसके भाई अशोक सिंह और मो हैदर समेत 20-25 अन्य लोगों पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है. दोनों ही पक्षों की ओर से इशाकचक थाना में आवेदन दिया गया है.
देवानंद मंडल उर्फ देवानंद सिंह द्वारा थाने को दिये आवेदन में लिखा है कि वह अपने तीन लोग अशोक सिंह, श्रवण कुमार सिंह, ललित कुमार वह जगतपुर से बरहपुरा रेलवे पुल होते हुए मार्केट की ओर जा रहे थे. तभी मो जिमी नामक व्यक्ति ने देसी पिस्टल फायर करने का प्रयास किया जोकि मिसफायर होने की वजह से वह बाल बाल बच गये.
इसके बाद वे लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए थाना पहुंचे. दूसरी तरफ फैयाज हमीदी द्वारा दिये आवेदन में देवानंद सिंह, अशोक सिंह और मो हैदर समेत 20-25 लोगों के साथ पहुंचकर गाली गलौज करते हुए दहशत फैलाने के लिए गोली फायर करने लगा. मोहल्ले के लोगों को जमा होता देख देवानंद सिंह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल छोड़ अपने साथियों के साथ भाग गया. इशाकचक इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों ही मामलों में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें